रेसलमेनिया (WrestleMania) पीपीवी में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले। नाईट 1 की सफलता के बाद WrestleMania की नाईट 2 से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। WWE ने काफी अच्छा काम किया और सबको चौंका दिया। हर एक फैन ट्विटर पर इस धमाकेदार पीपीवी को लेकर ढेर सारी तारीफें कर रहा है।#Bayley had the best moment of the night 😂 #WrestleMania #BellaTwins pic.twitter.com/SOTKXx4eaO— Female Locker Room (@femalelroom) April 12, 2021ये भी पढ़ें:- WrestleMania में 159 किलो के रेसलर ने चौंकाने वाली वापसी कर मचाई तबाही, WWE को मिले दो नए चैंपियंसनाईट 2 में लगभग सभी मैच अच्छे साबित हुए। हर एक इवेंट में कुछ बोच और गलतियां देखने को मिलती हैं। WrestleMania 37 की नाईट 2 में कुछ मौकों पर बोच हुए। इससे जरूर ही पीपीवी पर असर पड़ता है। इसलिए हम WWE के WrestleMania पीपीवी की नाईट 2 में हुए बड़े बोच के बारे में बात करने वाले हैं।3- WrestleMania में शेमस का टर्नबकल पर बोचThat botch was unfortunate, but that finish more than made up for it. Congrats, Sheamus!#WWE #WrestleMania #WrestleMania37 pic.twitter.com/uW4BWRYFNj— Gardetrace (@Gardetrace) April 12, 2021शेमस और रिडल के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। दोनों ही सुपरस्टार्स के इस मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित था। उनके बीच मुकाबला जबरदस्त साबित हुआ। उन्होंने कई जबरदस्त मूव्स का उपयोग किया और इस दौरान अंत में जाकर शेमस को जीत मिली।ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस ने WrestleMania 37 में ऐज और डेनियल ब्रायन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन कीसाथ ही वो यूएस चैंपियन बन गए। खैर, शेमस की ओर से मैच में एक बड़ा बोच देखने को मिल गया था। वो टॉप रोप से रिडल पर मूव लगाने वाले थे। इसके बावजूद वो संतुलन नहीं बना पाए और तुरंत नीचे आ गए। ये एक बड़ा बोच रहा था और सभी ने ये चीज़ देखी होगी। इसके बावजूद शेमस ने इस बोच को बाद में छुपने की कोशिश भी की थी लेकिन वो सफल नहीं रहे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।