रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 की नाईट 1 में मिली सफलता के बाद दूसरी नाईट से भी काफी उम्मीदें थी। देखा जाए तो पीपीवी अच्छा रहा। इसके बावजूद WWE ने WrestleMania की शुरुआत में ही फैंस को सरप्राइज दे दिया। दरअसल, रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और द फीन्ड (The Fiend) के बीच सिंगल्स मैच से शो की शुरुआत देखने को मिली। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच की शुरुआत अनोखे तरीके से हुई थी।द फीन्ड ने बॉक्स के अंदर से एंट्री की थी और वहीं से मुकाबले की शुरुआत हो गई थी। मैच में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड दोनों ने ही एक-दूसरे पर जबरदस्त तरीके से हमला किया। कई मौकों पर लगा कि मैच का अंत हो जाएगा लेकिन मुकाबला थोड़ा लंबा चला। अंत में फीन्ड ने ऑर्टन को सिस्टर एबीगेल में फंसा किया था और वो जीत के करीब थे।Uhhhhh....Did @AlexaBliss_WWE just cost #TheFiend his match against @RandyOrton? #WrestleMania @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/2MzBEPiTpP— WWE (@WWE) April 12, 2021ये भी पढ़ें:- द फीन्ड की WrestleMania में करारी हार से भड़के फैंस, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देकर WWE के ऊपर निकाला गुस्साइस दौरान एलेक्सा ब्लिस डिब्बे के ऊपर बैठी थी और फीन्ड उन्हें देखने लगे। इससे उनका ध्यान भटक गया और रैंडी ऑर्टन ने उनपर RKO लगाकर जीत दर्ज की। हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर क्यों रैंडी ऑर्टन को फीन्ड पर बड़ी जीत मिली। इसलिए हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रैंडी ऑर्टन को बड़ी जीत मिली।4- WrestleMania में द फीन्ड के इस कैरेक्टर का पूरी तरह से अंत करने के लिएSomeone help us understand. #WrestleMania #TheFiend @AlexaBliss_WWE @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/2TGyCafFYV— WWE Universe (@WWEUniverse) April 12, 2021द फीन्ड ने कुछ समय पहले अपने नए लुक के साथ वापसी की थी। लग रहा था कि वो उस जले हुए लुक में ही WrestleMania के दौरान दिखाई देंगे। इसके बावजूद फीन्ड एक नए लुक के साथ WrestleMania के दौरान दिखाई दिए। खैर, पहले ही फीन्ड को काफी हार मिल चुकी हैं और अब कोई भी इस कैरेक्टर को सीरियस नहीं लेता।ये भी पढ़ें:- द फीन्ड को WrestleMania में उनके साथी ने दिया 'धोखा', WWE दिग्गज ने 3 डीडीटी और 1 RKO मारकर किया धराशाईऐसे में WrestleMania एक अच्छी जगह रहती जहां वो इस जबरदस्त कैरेक्टर को पूरी तरह खत्म करते। साथ ही रैंडी ऑर्टन को भी WrestleMania में जीत के साथ इस कैरेक्टर को खत्म करने से फायदा मिलता। देखा जाए तो द फीन्ड की इस हार का कारण यही हो सकता है कि WWE अब आगे इस कैरेक्टर को उपयोग नहीं करना चाहता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।