WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 के दूसरे दिन की शुरूआत द फीन्ड(The Fiend) और रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) के मैच से हुई। WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को हरा दिया। इस बार द फीन्ड का ध्यान एलेक्सा ब्लिस ने ही भटका दिया था। द फीन्ड ने पुराने कैरेक्टर में शानदार एंट्री की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इस मैच का अंत काफी अजीब तरीके से हुआ क्योंकि एलेक्सा ब्लिस यहां सिस्टर एबीगेल के रूप में नजर आईं। इस वजह से द फीन्ड का ध्यान भी भटक गया था।Uhhhhh....Did @AlexaBliss_WWE just cost #TheFiend his match against @RandyOrton? #WrestleMania @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/2MzBEPiTpP— WWE (@WWE) April 12, 2021ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 के पहले दिन हुए बवाल और मेन इवेंट में ऐतिहासिक मैच के बाद WWE दिग्गजों ने दी प्रतिक्रियाएं14 बार के वर्ल्ड चैंपियन और WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को मिली जीतWWE ने द फीन्ड की शानदार एंट्री कराई थी। एलेक्सा ब्लिस भी शुरूआत में नजर आईं थी। द फीन्ड ने शुरूआत में ही अचानक क्लोजलाइन मारकर रैंडी को गिर दिया था। इसके बाद लगातार उन्होंने रैंडी ऑर्टन को परेशान किया। शुरूआत में ही रैंडी ऑर्टन को मैंडिबल क्लॉ द फीन्ड ने लगा दिया था। काफी देर बाद रैंडी ऑर्टन ने थोड़ा बहुत वापसी की लेकिन द फीन्ड ने फिर क्लोजलाइन देकर उन्हें गिरा दिया था। रैंडी ऑर्टन जो भी वार कर रहे थे द फीन्ड एकदम से खड़े हो रहे थे। HE is in control. #WrestleMania @WWEBrayWyatt @AlexaBliss_WWE @RandyOrton pic.twitter.com/07d3vkvtFl— WWE Network (@WWENetwork) April 12, 2021ये भी पढ़ें:-ड्रू मैकइंटायर की WrestleMania में हार से भड़के फैंस, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देकर WWE के ऊपर निकाला गुस्सारैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को तीन बार डीडीटी दिया। रैंडी ऑर्टन आरकेओ मारने द फीन्ड को गए तो उन्होंने फिर से मैंडिबल क्लॉ में जकड़ लिया। इसके बाद अचानक एलेक्सा ब्लिस नजर आई और उनके सिर से काला खून बह रहा था। शायद उन्होंने सिस्टर एबीगेल के रूप में वापसी की। द फीन्ड का ध्यान इसे देखकर भटक गया और वो उनकी तरफ गए। इसका फायदा रैंडी ऑर्टन ने उठाया और आरकेओ लगाकर द फीन्ड को पिन कर जीत हासिल कर ली। ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania में बारिश ने डाला खलल, फेमस सुपरस्टार के छलके आंसू, दिग्गज को पीट-पीटकर किया गया 'अधमरा'इस मैच में रैंडी ऑर्टन की जीत होगी ये किसी ने सोचा नहीं था क्योंकि सभी को लगा था कि द फीन्ड अपना बदला लेंगे। एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड की कहानी ने अब नया मोड़ इस स्टोरीलाइन में ले लिया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।