द फीन्ड की WrestleMania में करारी हार से भड़के फैंस, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देकर WWE के ऊपर निकाला गुस्सा

WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37
WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37

WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में द फीन्ड(The Fiend) की हार से सभी निराश हो गए है। WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस(Alexa Bliss) ने द फीन्ड का ध्यान भटका दिया था और रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) ने इसका फायदा उठाकर जीत हासिल की। शुरूआत से द फीन्ड रैंडी ऑर्टन के ऊपर भारी पड़ रहे थे लेकिन मैच का अंत जिस तरह का हुआ वो कुछ खास नहीं थे। रैंडी ऑर्टन ने पूरे मैच में तीन डीडीटी और एक आरकेओ द फीन्ड को दिया। ये मैच भी 10 मिनट में खत्म हो गया और ऐसा लगा कि यहां द फीन्ड की बेइज्जती हुई।

Ad

ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania में बारिश ने डाला खलल, फेमस सुपरस्टार के छलके आंसू, दिग्गज को पीट-पीटकर किया गया 'अधमरा'

WWE सुपरस्टार द फीन्ड की हार से सभी निराश

WWE ने इस मैच में एक बार फिर रैंडी ऑर्टन के ऊपर भरोसा जताया। मैच में किसी को उम्मीद नहीं थी कि रैंडी ऑर्टन जीत जाएंगे लेकिन ये बहुत बड़ा सरप्राइज फैंस को दिया गया। यहां से अब ऐसा लग रहा है कि द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन और भी आगे बढ़ेगी। एलेक्सा ब्लिस का कैरेक्टर यहां किसी को समझ नहीं आया। द फीन्ड का ध्यान उन्होंने क्यों भटकाया ये सोचने वाली बात है। द फीन्ड की हार से फैंस भी निराश हैं और सभी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।

ये भी पढ़ें:-ड्रू मैकइंटायर की WrestleMania में हार से भड़के फैंस, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देकर WWE के ऊपर निकाला गुस्सा

Ad

(इतने महीने के बिल्डअप के बाद सिर्फ 10 मिनट में द फीन्ड के कैरेक्टर को खत्म कर दिया गया।)

Ad

(Raw में ये देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है क्या हार की क्या वजह मिलेगी।)

Ad

(द फीन्ड की बार से काफी निराशा हुई।)

Ad

(एलेक्सा ब्लिस का ट्विस्ट अच्छा था।)

Ad

(इस मैच से बहुत निराशा हुई।)

Ad

(ब्रे ज्यादा अच्छा डिजर्व करते हैं। WWE ने उनके साथ गलत किया है।)

ये भी पढ़ें:-द फीन्ड को WrestleMania में उनके साथी ने दिया 'धोखा', WWE दिग्गज ने 3 डीडीटी और 1 RKO मारकर किया धराशाई

Ad

(ये बहुत बड़ी चीज WWE ने खो दी।)

Ad

(WWE को इस बेकार चीज से शुरूआत नहीं करनी चाहिए थी।)

Ad

(द फीन्ड की हार की वजह ये थी।)

Ad

(इस मैच का सबसे बेस्ट पार्ट ये ही था।)

Ad

(द फीन्ड ऑफिशियल तौर पर अब खत्म हो गए है।)

Ad

(इस मैच का अंत बहुत ही बेकार था।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications