रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 पीपीवी की नाईट 1 का सफलतापूर्वक अंत हो गया है। WWE ने इस इवेंट में कई सारे अच्छे मैच तय किये थे। देखा जाए तो इवेंट काफी रोचक रहा और फैंस को भी इवेंट पसंद आया होगा। WWE ने इवेंट की शुरुआत और अंत चैंपियनशिप मैचों से की जबकि बीच में कई अन्य मुकाबले भी देखने को मिले। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 के पहले दिन हुए बवाल और मेन इवेंट में ऐतिहासिक मैच के बाद WWE दिग्गजों ने दी प्रतिक्रियाएंWrestleMania पीपीवी जबरदस्त रहा है। हर एक पीपीवी में कुछ शॉकिंग और सरप्राइजिंग चीज़ें देखने को मिलती रहती हैं। WrestleMania 37 की नाईट 1 को भी कई सारी शॉकिंग चीज़ें देखने को मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania नाईट 1 में हुई 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे।5- ओमोस की WWE द्वारा WrestleMania में शानदार बुकिंगOMOS AND AJ ARE THE NEW RAW TAG TEAM CHAMPS!!! Congrats to AJ on the Grand Slam and to Omos for winning his first ever title in WWE. Very well done! 👏#WrestleMania pic.twitter.com/lZgJMesGeT— ❦ ꫝꪗ᥇𝘳𝓲ᦔ ❦ (@TheHybridEnigma) April 11, 2021एजे स्टाइल्स और ओमोस ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए न्यू डे को चैलेंज किया था। उनके बीच हुआ मुकाबला काफी ज्यादा बढ़िया रहा। मैच में एजे स्टाइल्स ने ज्यादातर मौकों पर काम किया और न्यू डे ने उनकी बुरी हालत कर दी थी। लग रहा था कि मैच साधारण होगा लेकिन जिस तरह से ओमोस को बुक किया गया था, वो काफी शॉकिंग था।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania नाईट 1, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज ने जीती चैंपियनशिप, मेन इवेंट में हुई सबसे बड़ी गलतीमैच में टैग लेने के बाद ओमोस को कोई नीचे ही नहीं गिरा सका। जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन ने मिलकर काफी कोशिश की लेकिन वो ओमोस पर भारी नहीं पड़ पाए। मैच में उन्होंने अकेले दम पर 11 बार के टैग टीम चैंपियंस को पराजित करते हुए जीत दर्ज की। किसी ने इस तरह के अंत की उम्मीद नहीं की थी। साथ ही ओमोस ने पिन करने के लिए भी झुकने की कोशिश नहीं की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।