3 सबसे बड़ी गलतियां जो WWE Money in the Bank 2024 में देखने को मिलीं

WWE
जानिए WWE Money in the Bank 2024 में क्या-क्या गलतियां हुईं? (Photo: WWE.com)

Big Mistakes Money in the Bank: WWE Money in the Bank 2024 का सफल समापन हो गया है। फैंस को धमाकेदार मुकाबले शो में देखने को मिले। जॉन सीना (John Cena) ने भी सरप्राइज एंट्री कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता था।

शो की शुरूआत मेंस लैडर मैच से हुई। ड्रू मैकइंटायर ने ये मुकाबला जीता। सैमी ज़ेन ने भी ब्रॉन ब्रेकर को हराकर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की। डेमियन प्रीस्ट और सैथ रॉलिंस के मैच में काफी बवाल मचा। ड्रू मैच के दौरान ब्रीफकेस कैश-इन करने आए लेकिन उनके ऊपर पंक ने अटैक कर दिया। अंत में प्रीस्ट ने अपना टाइटल रिटेन किया।

विमेंस लैडर मैच में टिफनी स्ट्रैटन ने जीत हासिल की। मेन इवेंट में द ब्लडलाइन ने रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस और कोडी रोड्स को मात दी। खैर अच्छे शो के बावजूद Money in the Bank 2024 में कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।

#3 मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का पिन होना

WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने किसी और को नहीं बल्कि दिग्गज रोमन रेंस को पिन करते हुए टाइटल हासिल किया था। इसके बाद से कोडी फेस के रूप में कंपनी को आगे बढ़ा रहे हैं। एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में वो काम कर रहे हैं। इस बात का कोई मतलब नहीं बनता है कि Money in the Bank जैसे बड़े इवेंट में उन्हें पिन करा दिया जाए। ये बड़ी गलती कंपनी ने की।

Money in the Bank में द ब्लडलाइन का मुकाबला कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस से हुआ था। अंत में सोलो सिकोआ ने कोडी को पिन करते हुए जीत हासिल की। कोडी को टाइटल जीते हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। उनकी जगह केविन पिन हो सकते थे। रोड्स के पिन होने से टाइटल की साख में भी गिरावट आ सकती है।

#2 WWE Money in the Bank के मेन इवेंट में कोई सरप्राइज ना होना

मेन इवेंट में ब्लडलाइन का मुकाबला तीन बेबीफेस स्टार्स के साथ हुआ। मैच में मजा आया लेकिन सभी चीजें आसानी से हो गईं। अक्सर मेन इवेंट में होने वाले मैचों में कंपनी द्वारा बड़ा सरप्राइज दिया जाता है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। ये बड़ी गलती कंपनी द्वारा देखने को मिली।

वैसे देखा जाए तो इस बड़े मुकाबले में फैंस ने रोमन रेंस और जिमी उसो की वापसी की उम्मीदें भी लगाईं थी। इन दोनों में से कोई नहीं आया। एक तरह से कहा जाए तो मेन इवेंट मैच काफी फीका रहा। अगर मुकाबले में किसी की दखलअंदाजी भी होती तब भी फैंस को अच्छा लगता।

#1 WWE Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन फेल होना

मेंस लैडर मैच जीतकर ड्रू मैकइंटायर ने ब्रीफकेस अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में आकर ब्रीफकेस कैश-इन किया लेकिन फेल हो गया। ये गलत चीज कंपनी द्वारा देखने को मिली। कैश-इन इतनी जल्दी नहीं होना चाहिए था।

ब्रीफकेस जीतने वाले स्टार के पास कैश-इन का समय एक साल का होता है। तब तक फैंस का उत्साह बना रहता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। यहां तक कि मैकइंटायर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी नहीं बन पाए। इससे अच्छा तो कंपनी ने जे उसो को लैडर मैच का विजेता बना देना चाहिए था। वो इसके लिए पहले से प्रबल दावेदार भी माने जा रहे थे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now