SmackDown Mistakes (10 January 2025): WWE SmackDown का हालिया एपिसोड समाप्त हो गया है। यह एक अच्छा था, लेकिन इसमें कई बड़े सुपरस्टार्स की कमी खली और फैंस के हाथ निराशा लगी। शो में दो चैंपियनशिप मैच हुए, लेकिन दोनों मैचों का अंत क्लीन नहीं था और बाहरी दखल देखने को मिला। इस बीच Royal Rumble मैच को लेकर भी बड़ा ऐलान देखने को मिला। आइए, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं SmackDown में कौन-कौन सी गलतियां हुई।
#) रोमन रेंस का WWE SmackDown में खुद Royal Rumble मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान नहीं करना
पॉल हेमन ने SmackDown में आकर ऐलान किया कि रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल वापस चाहिए और इसी वजह से वो Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। उन्होंने कोडी रोड्स को धमकी भी दे दी है। रेंस का रंबल मैच में हिस्सा लेना एक अच्छी खबर है, लेकिन अगर इस बात का ऐलान वो खुद करते तो इसका महत्व काफी ज्यादा होता। सोचिए, SmackDown में रोमन रेंस-कोडी रोड्स आमन-सामने होते और फिर रेंस यह बात बताते, तो इस स्टोरी को काफी ज्यादा मजबूती मिलती। कंंपनी से यहां बड़ी चूक हुई है।
#) WWE द्वारा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को इग्नोर करना
जेड कार्गिल के चोटिल होने के बाद नेओमी ने बियांका ब्लेयर का साथ दिया और अब यह दोनों विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं। हालांकि, कंपनी द्वारा इनकी चैंपियनशिप को ज्यादा महत्व नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी खास स्टोरी को तैयार किया जा रहा है। इस हफ्ते SmackDown में विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 4वे मैच हुआ, जिसमें से दो रेसलर्स नेओमी और ब्लेयर ही थीं। WWE को इन दोनों को उनके टाइटल के साथ ही बुक करना चाहिए। कंपनी ने जल्द ही इसके ऊपर काम नहीं किया, तो टैग टीम टाइटल अपनी महत्वता खो देगा।
#) WWE SmackDown में जिमी उसो का अकेला पड़ना
असली ब्लडलाइन में इस समय रोमन रेंस, जिमी उसो, जे उसो और सैमी ज़ेन हैं। Raw के Netflix Premiere में जहां रेंस की मदद के लिए जिमी उसो और सैमी ज़ेन दोनों आगे आए थे। हालांकि, SmackDown में जिमी उसो अकेले पड़ते हुए दिखाई दिए और इसी वजह से उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा। कोडी ने जरूर जिमी की मदद करने की कोशिश की, लेकिन उनके ग्रुप के मेंबर्स एक बार फिर गायब दिखाई दिए। असली ब्लडलाइन के रीयूनियन के बाद से कई मौकों पर जिमी अकेले पड़ चुके हैं और आगे जाकर कंपनी को इस गलती को जरूर सुधारना चाहिए।