WWE ने पिछले हफ्ते हुए रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में ऐसी कई चीजों की शुरुआत कर दी जिसकी वजह से फैंस शो को लेकर उत्साहित हो गए हैं। इन दोनों शोज में चैंपियंस को उनके विरोधी मिले और एक तरफ जहाँ कुछ रेसलर्स इस हफ्ते के शो में टाइटल के लिए लड़ते हुए नजर आएँगे तो वहीँ कई अन्य आनेवाले समय के शो में टाइटल के लिए लड़ते हुए नजर आएँगे।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत हैऐसे में ये देखना जरूरी है कि WWE ने अपने काम से अब किन नए सवालों को जन्म दिया है और क्या हमें आनेवाले समय में उनके जवाब मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन महत्वपूर्ण सवालों के बारे में बताने वाले हैं जो WWE के शो के कारण उत्पन्न हुए हैं और जिनके जवाब हमें आनेवाले समय में मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE की तीन प्रेग्नेंसी जो सच थी और 3 जो कहानी का हिस्सा थीं#3 WWE Raw में जैफ हार्डी को किस तरह से बुक कर सकती हैJeff Hardy will be Universal champion by the end of the year https://t.co/ZGx75OFWfs— Cult of Personality (@19Phranchize) April 19, 2020WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी ने रिंग में काफी काम किया है और वो दिखाई भी पड़ता है। इसके बावजूद WWE ने इन्हें कोई खास पुश नहीं दिया है। इसकी वजह से काफी नुकसान होता हुआ दिख रहा है क्योंकि जैफ को अपने हुनर को दिखा पाने का मौका ही नहीं मिल रहा है। इस समय की स्थिति को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उन्हें फिर से मौके मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सीमाएं लांघीये जरूरी नहीं कि पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन दोबारा से चैंपियन बनें पर ये मुमकिन है कि वो अपने काम से दूसरे रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दें। उन्हें हाल में शेमस के साथ एक लड़ाई में देखा गया था पर क्या वो इससे बेहतर कुछ कर सकते हैं? ये एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब हमें आनेवाले हफ्तों में मिल जाना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।