3 धमाकेदार चीजें जो इस हफ्ते WWE NXT में हो सकती हैं

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

पिछले सप्ताह स्मैकडाउन और रॉ को चुनौती देकर NXT ने लोगों के मन में सर्वाइवर सीरीज के लिए दिलचस्पी बढ़ा दी है। अब फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आगामी NXT एपिसोड में भी कुछ धमाकेदार चीज देखने को मिल सकती है।

Ad

उम्मीद है कि इस बार हमलावर NXT रोस्टर नहीं बल्कि रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर हो सकते हैं। ट्रिपल एच पर दबाव दोगुना हो चुका है क्योंकि सर्वाइवर सीरीज के साथ उन्हें NXT टेकओवर की स्टोरीलाइंस पर भी काम करना है। NXT की मेन रोस्टर के साथ फ्यूड WWE के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 धमाकेदार चीजें आपके सामने रख रहे हैं, जो आगामी NXT एपिसोड में हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो साल 2020 में पहली बार WWE चैंपियन बने

# पीट डन और डेमियन प्रीस्ट के मैच में किलियन डेन का दखल

पीट डन
पीट डन

पूर्व NXT यूके चैंपियन पीट डन फिलहाल 2 ओर से घिरे हुए हैं, पहला नाम किलियन डेन का है जिन्होंने पिछले सप्ताह NXT में पीट के दोस्त टायलर बेट पर हमला कर दिया था। वहीं दूसरा नाम डेमियन प्रीस्ट का है जिनके साथ खुद पीट फ्यूड में शामिल हैं।

Ad

संभावनाएं हैं कि किलियन इस मैच में दखल देकर पीट की हार की बड़ी वजह बन सकते हैं। पूर्व NXT यूके चैंपियन मुसीबत की स्थिति में घिर सकते हैं क्योंकि डेमियन और किलियन के बीच वो अकेले पड़ जाएंगे। इसलिए ऐसा भी संभव है कि टायलर बेट अपने दोस्त की मदद करने रिंग में उतर सकते हैं।

यह एक ऐसा सैगमेंट होगा जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि NXT के नजरिए से किस तरह इस दुश्मनी को रोचक बनाया जाता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# बेली और बैकी लिंच, शायना बैजलर पर हमला कर सकती हैं

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में बेली ने निकी क्रॉस के खिलाफ सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड किया था। अभी बेली अपनी जीत को सेलेब्रेट भी नहीं कर पाईं थीं, तभी शायना बैजलर ने उन पर अटैक कर दिया था। वहीं इस हफ्ते शायना ने रॉ में बैकी लिंच को कंफ्रंट किया था।

Ad

अब सर्वाइवर सीरीज में बैकी बनाम शायना बनाम बेली मैच की घोषणा कर दी गई है, जो कि एक चैंपियन बनाम चैंपियन ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। अगर रॉ विमेंस चैंपियन NXT चैंपियन पर हमला करती भी हैं तो उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि इस बार शायना अकेली नहीं होंगी। उनके साथ जैस्मिन ड्यूक और मरीना शाफिर भी मौजूद हो सकती हैं।

Ad

तो क्या अब ऐसा कहना गलत होगा कि शायना से बदला लेने के लिए बेली और बैकी साथ आ सकती हैं। ऐसा होने की संभावनाएं कम हैं लेकिन बैजलर को घेरने के लिए इन मेन रोस्टर सुपरस्टार्स के पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।

यह भी पढ़ें: WWE में दिग्गज स्टिंग की वापसी का ऐलान

# सैथ रॉलिंस सर्वाइवर सीरीज के लिए NXT चैंपियनशिप रीमैच की मांग कर सकते हैं

सैथ रॉलिंस vs एडम कोल
सैथ रॉलिंस vs एडम कोल

इस हफ्ते रॉ से फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि यहाँ सैथ रॉलिंस सभी को हैरान करते हुए हील टर्न ले सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बजाय ट्रिपल एच ने उन्हें NXT जॉइन करने की सलाह दी थी।

Ad

यदि आपको याद हो तो रॉलिंस और अनडिसप्यूटेड एरा के बीच पहले से दुश्मनी रही है और उसी का बदला लेने के लिए सैथ NXT चैंपियनशिप रीमैच की मांग कर सकते हैं। संभावनाएं होंगी कि टॉमैसो सिएम्पा पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर भी अटैक कर सकते हैं, जिससे भविष्य के लिए एक बेहतरीन स्टोरीलाइन तैयार हो जाएगी।

सर्वाइवर सीरीज ज्यादा दूर नहीं है इसलिए एडम कोल, सैथ रॉलिंस और टॉमैसो सिएम्पा के बीच ट्रिपल थ्रेट NXT चैंपियनशिप मैच होता है तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: रिटायर होने से पहले अंडरटेकर के लिए 4 ड्रीम मैच

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications