सर्वाइवर सीरीज 2019 के लिए उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है। इस पीपीवी के लिए काफी लंबे समय से बिल्ड-अप चल रहा है और इस बड़े इवेंट के मैच कार्ड में कई शानदार मैच शामिल किए जा चुके हैं। इस पीपीवी में इंटर-ब्रांड एलिमिनेशन मैच के साथ-साथ कई ड्रीम मैच भी देखने को मिलने वाले हैं।
इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर, रे मिस्टीरियो के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। वहीं, डेनियल ब्रायन, द फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ते हुए नजर आएंगे। साथ ही, NXT: वॉरगेम्स में होने जा रहे ट्रिपल थ्रेट मैच के विजेता के खिलाफ एडम कोल अपना टाइटल डिफेंड करेंगे।
यह भी पढ़े: 3 चीजें जो Survivor Series 2019 से ठीक पहले होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में हो सकती है
इन सब के अलावा , इस पीपीवी में दो ड्रीम मैच भी होने जा रहा है। पहले मैच में बैकी लिंच, बेली और शायना बैजलर अपने-अपने ब्रांड की साख बचाने उतरेंगी। वहीं दूसरे ड्रीम मैच में एजे स्टाइल्स, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और शिंस्के नाकामुरा एक-दूसरे से भिड़ेंगे और इस मैच में इस शो के सबसे बेहतरीन मैच बनने की काबिलियत है।
इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 अनोखी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो इस पीपीवी में हो सकती है।
#3. बेली, साशा बैंक्स की मदद से ट्रिपल थ्रेट मैच जीतेगी
बेली, शायना बैजलर और बैकी लिंच के बीच होने जा रहा ट्रिपल थ्रेट मैच सर्वाइवर सीरीज 2019 के सबसे बड़े मैचों में से एक है। बैजलर और लिंच जहां इस मैच को जीतने की दावेदार है, वहीं बेली को एक अंडरडॉग के तौर पर देखा जा रहा है।
भले ही बेली इस वक़्त मैच जीतने की सबसे बड़ी दावेदार नहीं हैं, लेकिन बेली अपने दोस्त साशा बैंक्स की मदद से इस मैच को जीतकर सबको चौंका सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो बेली और साशा बैंक्स कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में शुमार हो जाएगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3. द अनडिस्प्यूटेड एरा अपने सभी मैच जीत जाएगी
इस वक़्त द अनडिस्प्यूटेड एरा WWE यूनिवर्स की सबसे चहेती टीमों में से एक है और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सर्वाइवर सीरीज में उन्हें काफी मजबूत दिखाया जाएगा।
रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा हैं और इस मैच में उन्हें एक अंडरडॉग के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा NXT टैग टीम चैंपियंस काइल ओ'राइली और बॉबी फिश, न्यू डे और द वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच का हिस्सा हैं।
वहीं एडम कोल NXT: वॉरगेम्स में किलियन डैन, डेमियन प्रीस्ट और पीट डन के विजेता के खिलाफ अपना NXT चैंपियनशिप टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
अगर द अनडिस्प्यूटेड एरा सर्वाइवर सीरीज में अपने सारे मैच जीत जाए तो हमें हैरान नहीं होना चाहिए क्योंकि यह टीम नंबर गेम का फायदा अपने मैचों के दौरान उठा सकती है।
#1. जॉन मॉरिसन NXT की मदद करने के लिए वापसी करेंगे
WWE का कोई भी पे-पर-व्यू बिना किसी सरप्राइज के अधूरा लगता है। WWE क्रिएटिव ने कई स्टोरीलाइन में काफी बड़ी गलतियां कर दी है और वह किसी सुपरस्टार की वापसी करा कर इन गलतियों की भरपाई कर सकती है।
सर्वाइवर सीरीज का पारंपरिक इंटर-ब्रांड फाइव-ऑन-फाइव एलिमिनेशन मैच इसी तरह के चीजों के लिए जाना जाता है। इतने सालों के दौरान फैंस ने इस तरह के मैच में सुपरस्टार्स का एक-दूसरे को धोखा देना, किसी दूसरे की मदद से मैच जीतते हुए देखा है। इसके अलावा ऐसी क्या चीज है जो इस साल सर्वाइवर सीरीज में हो सकती है।
जॉन मॉरिसन जिनके पिछले कुछ समय से WWE के साथ जुड़ने की खबर आ रही है, वह इस पीपीवी में वापसी कर NXT को मैच जिताने में मदद कर सकते हैं।
वैसे भी ट्रिपल एच सर्वाइवर सीरीज में किसी भी हाल में NXT को जीतते हुए देखना चाहते हैं और वह मैच जीतने के लिए मॉरिसन की मदद ले सकते हैं।