पॉल हेमन के आते ही रॉ की पूरी तरह बदल गई है। ना केवल इस हफ्ते का शो बाकी हफ्ते के शोज़ से अच्छा था बल्कि उसमें लगभग हर रैसलर को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। आपने शुरूआती पलों में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के बीच हुए मैच और उसके बाद स्टेज को हुए नुकसान को देखा होगा। ये एक्शन इस बात की तरफ इशारा करता है कि मास्टर ऑफ़ बिज़नेस अपने काम को लेकर काफी संजीदा है। अब आनेवाले समय में हमें और भी बेहतर पल देखने को मिल सकते हैं।
इस हफ्ते कि रॉ रेटिंग्स पिछले हफ्तों से अच्छी थी जो अपने आप में एक अच्छी खबर है। ये पहली बार नहीं है जब पॉल डिसीज़न मेकिंग वाले स्तर पर हैं क्योंकि 2002 में वो स्मैकडाउन के लीड राइटर थे और उससे शो को काफी फायदा हुआ था।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई और शुभकामनाएं
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर उन्होंने अपनी उपस्थिति अपने काम से दर्शा दी है, और आनेवाले समय में एक्शन और भी दमदार होगा। इस आर्टिकल में हम उन बदलावों के बारे में बात करने वाले हैं जो हंबल एडवोकेट के आने से शो में हो सकते हैं:
NOTE: इस आर्टिकल में दिए गए सुझाव लेखक के अपने विचार हैं और इन्हें स्पोर्ट्सकीड़ा के विचार ना माना जाए।
#3 एक जैसे मुकाबले लगातार होने कम होंगे
लगातर एक जैसे मैच देखकर फैंस बोर हो जाते हैं। तीन घंटे का समय और ज़बरदस्त रोस्टर से कंपनी को नए और बेहतर मैच करवाने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता। मिज़ इस समय इलायस से लड़ रहे हैं लेकिन वो पहले भी लड़ चुके हैं। पॉल को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि प्रोडक्ट एंटरटेनिंग हो।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं