AEW के 3 मौजूदा चैंपियन जो शायद कभी WWE में वापसी नहीं करेंगे

Ujjaval
AEW के कुछ चैंपियन WWE में शायद कभी नहीं आएंगे (Photo: Claudio Castagnoli & Marin Shafir Instagram)
AEW के कुछ चैंपियन WWE में शायद कभी नहीं आएंगे (Photo: Claudio Castagnoli & Marin Shafir Instagram)

Current Champions AEW May Not Return WWE Ever: WWE और AEW दोनों में इस समय कई सारे बड़े स्टार्स मौजूद हैं। दोनों के बीच शुरुआत में काफी प्रतियोगिता रही थी। हर साल कई सारे पूर्व WWE सुपरस्टार्स AEW में कदम रखते हैं। पिछले कुछ समय में ऑल एलीट रेसलिंग से भी रेसलर्स ने ट्रिपल एच (Triple H) के नेतृत्व वाली कंपनी में आना शुरू कर दिया। कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो WWE से AEW में गए और फिर वापस पुरानी कंपनी में आ गए। आगे भी ऐसा हो सकता है लेकिन कुछ रेसलर्स शायद ही कभी WWE में वापस आएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही AEW के 3 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जो शायद कभी WWE में वापसी नहीं करेंगे।

Ad

3- AEW ट्रियोज़ चैंपियन पैक WWE में शायद कभी वापस नहीं आएंगे

Ad

पैक AEW की शुरुआत के बाद से ही वहां पर काम कर रहे हैं और इसके पहले उन्होंने WWE में रहते हुए नाम कमाया है। हालांकि, पैक को कभी भी उनकी क्षमता के अनुसार बुकिंग नहीं मिली और वो क्रूज़रवेट डिवीजन में फंसकर रह गए थे। वो अपनी बुकिंग से खुश नहीं थे और इसी वजह से उन्होंने WWE को अलविदा कह दिया था। AEW में पैक बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं और अभी चैंपियन भी बने हुए हैं।

पैक भले ही अभी टॉप पर नहीं गए हैं लेकिन उन्हें अच्छी तरह से बुक किया जा रहा है। AEW के सबसे चर्चित फैक्शन डेथ राइडर्स का हिस्सा हैं। साफ तौर पर पैक अगर दोबारा WWE में जाते हैं, तो उन्हें शायद उतनी अच्छी बुकिंग नहीं मिल पाए, क्योंकि अब वहां प्रतियोगिता काफी ज्यादा टफ हो गई है। इसी वजह से पैक AEW में ही अपने करियर को आगे बढ़ाने का मन बना सकते हैं और यह फैसला उन्हें जरूर फायदा भी करा सकता है।

2- क्लॉडियो कास्टगनोली WWE के मुकाबले AEW में बेहतर काम कर रहे हैं

Ad

पैक के ट्रियोज़ टैग टीम पार्टनर क्लॉडियो कास्टगनोली के लिए भी AEW में आना काफी सही फैसला रहा। WWE में कभी उन्हें उतनी अच्छी बुकिंग नहीं मिली लेकिन AEW में वो लगातार टीवी पर आते हैं और अभी चैंपियन बने हुए हैं। फैंस ने हमेशा ही WWE से सिजेरो उर्फ कास्टगनोली के लिए बेहतर बुकिंग की मांग की थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। AEW में उनके लिए चीजें अच्छी रही हैं।

क्लॉडियो AEW के सब-ब्रांड ROH में वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। वो शायद ही इतनी अच्छी बुकिंग छोड़कर दोबारा WWE में हाथ आजमाना चाहेंगे। ऐसे में अगर वो कभी भी WWE में वापस नहीं आते हैं, तो इसमें फैंस को कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। उनका AEW रन काफी लंबा चल सकता है और ऐसे में वो टॉप टाइटल के करीब आकर इसे जीत भी सकते हैं।

1- AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली ने WWE में वापसी से इंकार किया है

Ad

जॉन मोक्सली ने WWE में डीन एम्ब्रोज़ नाम से काम किया और वो बेहद सफल भी रहे। 2019 में WWE को छोड़ने के बाद से वो AEW का हिस्सा बने हुए हैं। जॉन ने AEW में रहते हुए लगातार अच्छा काम किया है और वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं। मोक्सली को हमेशा ही AEW द्वारा बढ़िया तरह से बुक किया जाता है और वो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भी हैं

जॉन मोक्सली ने WWE को खराब बुकिंग के चलते छोड़ने का फैसला किया था। बाद में उन्होंने WWE में वापसी की संभावना पर बताया था कि वो मैकडॉनल्ड्स पर काम करना पसंद करेंगे लेकिन वहां वापस नहीं जाएंगे। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि जॉन AEW में अपनी पोजिशन से खुश हैं और वो WWE में शायद कभी बतौर रेसलर वापसी नहीं करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications