डब्लू डब्लू ई (WWE) 2019 क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी अपने साथ कई बड़े सवाल खड़े कर चली है और अब उम्मीद है कि फैंस को इन सवालों के जवाब आगामी पीपीवी हैल इन ए सैल में मिलेंगे। क्लैश ऑफ चैंपियंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के साथ समाप्त हुई थी जहां सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया था।
रॉलिंस ने अपना टाइटल तो रिटेन किया लेकिन कुछ देर बाद ही द फीन्ड ने उन पर हमला कर दिया था। अब हैल इन ए सैल में द आर्किटेक्ट को द फीन्ड के खिलाफ ही यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। वहीं दूसरी ओर बैकी लिंच को साशा बैंक्स के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ना है।
आने वाले कुछ दिनों में इस मैच कार्ड में और भी मुकाबले जुड़ने वाले हैं लेकिन कुछ स्टोरीलाइन ऐसी भी हैं जिन्हें संभव ही हैल इन ए सैल मैच के जरिए समाप्त हो जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस पर हमला करने वाले ल्यूक हार्पर के बारे में 5 बड़ी बातें
# बेली बनाम शार्लेट
साशा बैंक्स की वापसी के बाद उनकी साथी और मौजूदा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने भी हील टर्न ले लिया है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में शार्लेट जैसी बेहतरीन इन रिंग एथलीट को केवल 4 मिनट के ही अंदर मुकाबला गंवाना पड़ा।
मैच जीतने के बाद बेली बहुत तेजी से भागते हुए बैकस्टेज चली गई थीं। अब यह भी मानने वाली बात है कि हैल इन ए सैल में उनके पास भागने का मौका नहीं होगा जिससे द क्वीन अपना बदला ले सकेंगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं