WWE कुछ गिने चुने सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ती है। उन्हीं में से एक ये है कि कौन अच्छा बेबफेस सुपरस्टार बन सकता है और कौन बेहतर हील सुपरस्टार। रेसलर्स को अपने किरदार के मुताबिक ही स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया जाता है।WWE में स्टोरीलाइंस भी वही अधिक दिलचस्प होती हैं जिनमें बेबीफेस और हील रेसलर्स की टक्कर देखने को मिलती है। क्योंकि फैंस को अपने हीरो को उनके सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ जीत दर्ज करते देखना बहुत पसंद होता है।ये भी पढ़ें: 2020 में ब्रे वायट के 5 शानदार सैगमेंट्स जो फैंस को सालों तक याद रहेंगेकुछ ऐसे सुपरस्टार्स होते हैं जो प्राकृतिक तौर पर एक अच्छे विलन होने की भूमिका निभाते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो प्राकृतिक तौर पर एक अच्छे बेबीफेस रेसलर की भूमिका निभाते हैं।इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें बेबीफेस किरदार में सफलता मिलने की संभावनाएं ना के बराबर हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़े मैच जो WWE रेसलमेनिया 37 के मेन इवेंट में देखने को मिल सकते हैंWWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिनAlthough we all wanted John Cena vs Kurt Angle at Wrestlemania 35 because it made perfect sense because Cena wrestled his first match agenst Angle or even Taker vs Angle would have been good. Having Corbin vs Angle further proves Corbin on how much of a great he is pic.twitter.com/7dm3PZ6QDz— Craig (@crago80) April 1, 2019किंग कॉर्बिन को फैंस चाहे पसंद करते हों या ना लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कॉर्बिन तकनीकी रूप से मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। इसमें उन्हें बॉक्सिंग बैकग्राउंड से आने का भी फायदा मिलता है।एक समय था जब कॉर्बिन उन सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे, जिन्हें एक बेबीफेस के तौर पर भी सफलता मिल सकती थी। लेकिन साल 2018-2019 के समय में वो अथॉरिटी का हिस्सा हुआ करते थे, इस बीच उन्होंने रॉ के जनरल मैनेजर होने की भी भूमिका निभाई।No one is too excited for Kurt Angle vs. Baron Corbin at WrestleMania 35. What if that's not the plan after all? https://t.co/5BNprxQWsS— SK Wrestling (@SKWrestling_) March 19, 2019मैनेजर रहते उन्हें कई मैचों में बेईमानी करते देखा जाता था। उस दौरान उन्होंने रेसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल को उनके रिटायरमेंट मैच में हराया, इस कारण फैंस उन्हें और भी अधिक नापसंद करने लगे थे। फैंस द्वारा उन्हें नापसंद किए जाने का दौर शायद ही कभी समाप्त होगा और आज वो कंपनी के सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो TLC 2020 के मैच कार्ड में शामिल किए जा सकते हैं