3 मौजूदा WWE Superstars जिन्होंने Roman Reigns को 2 या उससे ज्यादा बार हराया है

wwe superstars who have defeated roman reigns more than twice
इन सुपरस्टार्स ने रोमन रेंस को 2 से ज्यादा बार हराया

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और ये बात उन्हें रोस्टर के सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक बनाती है। इस लंबे सफर में उनका सामना युवा रेसलर्स से लेकर दिग्गजों से भी हुआ है और सभी की चुनौतियों को पार कर वो आज कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन सके हैं।

प्रमोशन के फेस सुपरस्टार होते हुए उन्होंने कई रेसलर्स को डॉमिनेंट अंदाज में काफी बार हराया हुआ है, मगर कुछ ऐसे नाम भी हैं जो रोमन को कई बार रिंग में पटखनी दे चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 मौजूदा WWE Superstars के बारे में जो Roman Reigns को 2 या उससे ज्यादा बार हरा चुके हैं।

#)Brock Lesnar ने WWE में Roman Reigns को कई बार हराया है

youtube-cover

WWE में Roman Reigns और ब्रॉक लैसनर की सबसे पहली सिंगल्स भिड़ंत WrestleMania 31 में हुई, जहां सैथ रॉलिंस ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। मगर द बीस्ट की रोमन के खिलाफ पहली सिंगल्स जीत WrestleMania 34 में आई, जहां उन्होंने अपने यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

WrestleMania 34 के कुछ ही हफ्तों बाद दोनों तगड़े सुपरस्टार्स Greatest Royal Rumble 2018 में दोबारा आमने-सामने आए। इस बार भी द बीस्ट का यूनिवर्सल टाइटल दांव पर लगा था, मगर इस बार स्टील केज की शर्त इस मुकाबले को दिलचस्प बना रही थी। हालांकि इस मैच का अंत बेहद विवादास्पद रहा, लेकिन अंत में रेफरी ने लैसनर को विजेता घोषित किया था। उसके बाद रोमन के खिलाफ सिंगल्स मैचों में लैसनर लगातार 4 हार झेल चुके हैं।

#)ब्रॉन स्ट्रोमैन

youtube-cover

ब्रॉन स्ट्रोमैन को साल 2016 के ड्राफ्ट में द वायट फैमिली से अलग किया गया और यहां से उनके सिंगल्स करियर की शुरुआत हुई। साल 2017 की शुरुआत में उनकी फिउड Roman Reigns से शुरू हुई। द मॉन्स्टर अमंग मैन की रोमन पर पहली जीत Payback 2017 में आई। उनकी दुश्मनी उसके बाद भी जारी रही, इसलिए उसी साल Great Balls of Fire में उनका एम्बुलेंस मैच बुक किया गया।

उस एम्बुलेंस मैच में कड़े संघर्ष के बाद स्ट्रोमैन जीत हासिल करने में सफल रहे थे। उनके मुकाबले धमाकेदार साबित हो रहे थे, इसलिए अगस्त 2017 के एक Raw एपिसोड में उनके बीच लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच बुक किया गया। लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में जीत के करीब एक महीने बाद Raw में हुए स्टील केज मैच में भी द मॉन्स्टर अमंग मैन ने रोमन को धराशाई किया था।

#)सैथ रॉलिंस

youtube-cover

सैथ रॉलिंस और Roman Reigns ने 2012 में द शील्ड के मेंबर के रूप में एकसाथ अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था, मगर आगे चलकर वो बहुत बड़े दुश्मन भी बने। वो आज तक कई बार वन-ऑन-वन मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं। रॉलिंस की उनके खिलाफ पहली जीत मार्च 2015 के एक Raw एपिसोड में आई थी।

इसके अलावा सैथ रॉलिंस Money in the Bank 2016 में रोमन को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। वहीं Royal Rumble 2022 में चाहे रॉलिंस को ट्राइबल चीफ पर DQ से जीत मिली हो, लेकिन रिकॉर्ड में उसे जीत ही माना जाएगा। ये भी चौंकाने वाली बात है कि रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान रॉलिंस ही एकमात्र सुपरस्टार हैं, जिन्होंने उन्हें सिंगल्स मैच में हराया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now