3 मौजूदा WWE Superstars जो शायद 'ट्राइबल चीफ' Roman Reigns को कभी चैलेंज नहीं कर पाएंगे

wwe superstars who may never challenge roman reigns tribal chief
ये सुपरस्टार्स शायद रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ किरदार में कभी चैलेंज नहीं कर पाएंगे

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से WWE के टॉप सुपरस्टार बने हुए हैं। उनका टाइटल रन ऐतिहासिक रहा है, जिसके दौरान उन्होंने गोल्डबर्ग (Goldberg), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और जॉन सीना (John Cena) समेत कई दिग्गज रेसलर्स को मात दी है।

अब रोमन ऐसे मुकाम पर जा पहुंचे हैं, जहां रोस्टर का लगभग हर एक रेसलर उनके साथ काम करने का इच्छुक है, लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें शायद ट्राइबल चीफ के साथ काम करने का मौका कभी नहीं मिल पाएगा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो शायद 'ट्राइबल चीफ' रोमन रेंस को कभी चैलेंज नहीं कर पाएंगे।

#)भारतीय WWE सुपरस्टार Jinder Mahal को कभी Roman Reigns से लड़ने का मौका नहीं मिलेगा?

जिंदर महल इस समय WWE रोस्टर में काम कर रहे सबसे अनुभवी भारतीय सुपरस्टार हैं। उन्हें वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा के साथ द इंडस शेर टीम के रूप में काम करते देखा जा सकता है। वो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और कई बार अपने टाइटल को डिफेंड भी किया था।

जिंदर महल या किसी अन्य भारतीय रेसलर की बुकिंग ऐसी नहीं रही है, जिससे वो टॉप सुपरस्टार्स का दर्जा प्राप्त कर सकें। यहां तक कि उन्हें टीवी टाइम मिलने में भी काफी मुश्किलें आती रही हैं। अगर भविष्य में भी जिंदर महल और अन्य भारतीय रेसलर्स को इसी तरह बुक किया जाता रहा तो शायद वो कभी Roman Reigns को ट्राइबल चीफ किरदार में चैलेंज नहीं कर पाएंगे क्योंकि ये मौका अभी तक उन्हीं रेसलर्स को मिला है जो टॉप सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं।

#)ऑस्टिन थ्योरी कुछ खास नहीं कर पाए हैं

ऑस्टिन थ्योरी को 2021 के WWE ड्राफ्ट में Raw रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था, जिसके बाद खुद विंस मैकमैहन ऑन-स्क्रीन नज़र आकर उन्हें पुश दिलाने की कोशिश करते दिखाई दिए थे। उनके मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत शानदार रही थी और कुछ समय बाद ही यूएस चैंपियन भी बने

इस दौरान उन्होंने WrestleMania 39 में जॉन सीना के रूप में एक दिग्गज को हराकर अपने यूएस टाइटल को डिफेंड भी किया था, लेकिन चैंपियनशिप हारने के बाद उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिल पाई है। वो इस समय ग्रेसन वॉलर के साथ टीम बनाकर काम कर रहे हैं और उन्हें मिलने वाले रिएक्शन को देखते हुए उम्मीद बहुत कम नज़र आती हैं कि वो आने वाले सालों में कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन पाएंगे। इसलिए उन्हें शायद कभी Roman Reigns को चैलेंज करने का मौका नहीं मिल पाएगा।

#)कैरियन क्रॉस

कैरियन क्रॉस एक बेहद लंबे और तगड़े रेसलर हैं, जिन्हें नवंबर 2021 में WWE ने रिलीज़ कर दिया था। इस बीच 2022 में विंस मैकमैहन ने कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था, वहीं क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथों में आने के बाद ट्रिपल एच ने कैरियन क्रॉस की वापसी करवाई थी।

क्रॉस वापसी के बाद कई बड़े मैचों का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन अच्छी स्टोरीलाइन ना मिल पाना उनके लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। अब आलम ये है कि उनके पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है और ना ही उन्हें टीवी टाइम मिल पा रहा है। अगर सब ऐसे ही चलता रहा तो उन्हें कभी Roman Reigns को ट्राइबल चीफ किरदार में चैलेंज करने का मौका नहीं मिल सकेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now