#2 गोल्डबर्ग फिर इस टाइटल को जीत न पाएं
![गोल्डबर्ग](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/40e80-15870096560819-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/40e80-15870096560819-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/40e80-15870096560819-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/40e80-15870096560819-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/40e80-15870096560819-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/40e80-15870096560819-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/40e80-15870096560819-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/40e80-15870096560819-800.jpg 1920w)
गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दो बार फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार केविन ओवेंस और ब्रे वायट को हराया है। बहुत से फैंस गोल्डबर्ग को पसंद नहीं करते है क्योंकि वह एक पार्ट-टाइमर सुपरस्टार है और जब भी वह टीवी पर वापसी करते है तो कंपनी उन्हें चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच की स्टोरीलाइन में शामिल कर देती है।
यही भी पढ़ें: WrestleMania 36 में द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बोनयार्ड मैच में फैंस को 5 बड़ी चीजें देखने को मिली
इस वजह से कंपनी में काम करने वाले अन्य काबिल रेसलर्स को मौका नहीं मिल पाता है। अगर हम गोल्डबर्ग के पिछले कुछ मैच देखे तो हमें यह बात पता चलेगी कि उनके ब्रॉक लैसनर और डॉल्फ जिगलर के साथ हुए मैच फैंस को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आए। WWE आने वाले कुछ समय तक शायद गोल्डबर्ग को यह टाइटल जीतने न दे।
#1 रोमन रेंस फिर इस चैंपियनशिप को जीत सकते हैं
![रोमन रेंस](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/6be7c-15870103357977-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/6be7c-15870103357977-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/6be7c-15870103357977-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/6be7c-15870103357977-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/6be7c-15870103357977-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/6be7c-15870103357977-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/6be7c-15870103357977-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/04/6be7c-15870103357977-800.jpg 1920w)
रोमन रेंस इस समय कंपनी के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक है। रोमन रेंस इस समय टीवी से दूर है क्योंकि उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से अपने हेल्थ को ध्यान में रखते हुए रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग के साथ होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।
यही भी पढ़ें:WWE रेसलमेनिया 36: 7 चीजें जो पूरी तरह से सही है
रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस कुछ महीनों तक WWE पर दिखाई नहीं देंगे और जब यह कोरोना वायरस की महामारी खत्म हो जाएगी तब रोमन टीवी पर वापसी करेंगे। रोमन के वापस आने के बाद कंपनी उन्हें यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाले मैच की स्टोरीलाइन में शामिल कर सकती है क्योंकि इस समय उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है।