Things Cody Rhodes Can Do Elimination Chamber: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में द रॉक (The Rock) नजर आए। उन्होंने पहले तो फैंस को यह बताया कि WrestleMania 42 अगले साल कब और कहां पर होगा। इसके बाद उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को बुलाकर उनकी आत्मा मांग ली। इस ऑफर पर फैसला लेने के लिए उन्होंने रोड्स को Elimination Chamber 2025 तक का समय दिया है। इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि कौन सी हैं वह तीन चीजें जो WWE Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स कर सकते हैं।#3 कोडी रोड्स WWE Elimination Chamber 2025 में द रॉक की बात मान सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से कहा था कि क्या वह उनके चैंपियन बन सकते हैं। यह एक तरह से इशारा था कि क्या रोड्स उनके इशारों पर काम करने के लिए तैयार हो सकते हैं। कोडी TKO ग्रुप बोर्ड मेंबर की बात मानकर उनके साथ जा सकते हैं। इस तरह से वह इस किरदार को और अपनी चैंपियनशिप को थोड़ा सा अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। ऐसा करके उन्हें मालूम होगा कि किसी भी स्थिति में द रॉक उनका साथ देंगे, या नहीं। यह उनके लिए एक अलग ही तरह का किरदार करने का एक बढ़िया मौका होगा।, जिसमें वह हील बन सकते हैं।#2 WWE Elimination Chamber 2025 में द रॉक के खिलाफ जा सकते हैं कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स एक बेबीफेस हैं और द रॉक ने भले ही Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में उनकी तारीफ की थी, लेकिन अब भी ऐसा लगता है, जैसे वह एक हील हैं। ऐसे में रोड्स, द रॉक को नाराज करते हुए उनके खिलाफ जा सकते हैं। यह एक बेहद बढ़िया कदम होगा क्योंकि 2024 में दोनों के बीच जो स्टोरी हुई थी, उसने पूर्व AEW सुपरस्टार को काफी फायदा पहुंचाया था। ऐसे में रोड्स का अपने बॉस के खिलाफ जाना उनके लिए एक नई स्टोरी की शुरूआत कर सकता है।#1 कोडी रोड्स बैकअप के साथ WWE Elimination Chamber 2025 में नजर आ सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस Royal Rumble मैच के बाद चोटिल होने के कारण अनिश्चितकाल के लिए बाहर हैं। कोडी रोड्स जब द रॉक का ऑफर ठुकरा देते हैं, तो द ग्रेट वन मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। उस समय अगर Bad Blood 2024 में रोड्स के टैग टीम पार्टनर रहे रेंस वापस आ जाते हैं, तो उससे स्टोरी अच्छी बन जाएगी। द रॉक और रोमन की स्टोरी इस तरह से शुरू हो सकती है। द रॉक, रोमन से WrestleMania 41 में लड़ने की बात कह सकते हैं।