WWE के 3 सबसे भारी-भरकम सुपरस्टार्स जिनका वजन 175 किलो या उससे ज्यादा है

WWE, Braun Strowman, Omos, Odyssey Jones,
ब्रॉन स्ट्रोमैन का एक वक्त WWE में दबदबा हुआ करता था (Photo: WWE.com)

Heaviest Superstars Present In WWE: WWE अस्तित्व में आने के बाद से ही जायंट रेसलर्स का घर रही है। दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में 200 किलो से ज्यादा वजनी रेसलर्स भी परफॉर्म करते हुए दिखाई दे चुके हैं। मौजूदा समय में भी WWE के रोस्टर में कई जायंट सुपरस्टार्स मौजूद हैं।

हालांकि, वर्तमान एरा में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में जायंट्स का पहले जैसा बोल-बाला नहीं रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस चीज़ में बदलाव देखने को मिलेगा। इस आर्टिकल में हम WWE के 3 सबसे भारी-भरकम सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका वजन 175 किलो या उससे ज्यादा है।

3- ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं (175 किलो)

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वायट फैमिली मेंबर के रूप में WWE में अपना डेब्यू किया था। सभी उनकी हाईट और तगड़े साइज को देखकर हैरान रह गए थे। 6 फुट 8 इंच लंबे स्ट्रोमैन मौजूदा समय में भी WWE के सबसे भारी-भरकम सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं।

बता दें, मॉन्स्टर अमंग मैन का वजन 175 किलो है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन मौजूदा समय में Raw का हिस्सा हैं। हालांकि, उन्हें फिलहाल कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास इस वक्त उनके लिए कोई प्लान मौजूद नहीं है।

2- ओडिसे जोन्स का आखिरकार WWE मेन रोस्टर में डेब्यू हो चुका है (184 किलो)

ओडिसे जोन्स को दो साल पहले ड्राफ्ट के जरिए WWE मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था। ओडिसे को इस साल भी रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया और आखिरकार पिछले हफ्ते Raw में उनका डेब्यू कराया गया। बता दें, उन्होंने डेब्यू के बाद न्यू डे की मदद करते हुए फाइनल टेस्टामेंट पर जबरदस्त हमला कर दिया।

देखा जाए तो 6 फुट 4 इंच लंबे ओडिसे जोन्स 184 किलो वजनी है और वो मौजूदा समय में WWE के सबसे भारी-भरकम सुपरस्टार्स में से एक हैं। इसके बावजूद वो काफी फुर्तीले हैं। ओडिसे ने इस हफ्ते Raw में Mr. Whiney को हराते हुए अपनी बेहतरीन रेसलिंग स्किल्स से दर्शकों को परिचित कराया।

1- ओमोस का WWE करियर अधर में लटक चुका है (187 किलो)

ओमोस मौजूदा समय में ना केवल WWE के सबसे भारी-भरकम सुपरस्टार हैं बल्कि वो कंपनी के सबसे लंबे रेसलर भी हैं। बता दें, नाइजीरियन जायंट 7 फुट 4 इंच लंबे हैं। वहीं, ओमोस का वजन लगभग 187 किलो है। यही कारण है कि अधिकतर रेसलर्स को उनके खिलाफ मैच में काफी परेशानी आती है।

हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स उन्हें सिंगल्स मैच में हराने का कारनामा कर चुके हैं। बता दें, ओमोस को लंबे समय से टीवी पर इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। यही नहीं, उनके मैनेजर MVP भी अब WWE का हिस्सा नहीं हैं

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now