WWE पेबैक चाहे साल के सबसे दिलचस्प इवेंट्स में से एक ना हो लेकिन समरस्लैम के एक हफ्ते बाद ही आयोजन के बाद भी इसके मैच कार्ड में कई दिलचस्प मुकाबलों को जोड़ा गया है। स्टोरीलाइन और सुपरस्टार्स का कैरेक्टर बिल्ड-अप भी शानदार रहा है।
ऐसे कई सुपरस्टार हैं जो आगामी इवेंट में अपने कैरेक्टर में बदलाव कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो हील टर्न ले सकते हैं और 2 जो बेबीफेस बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE पेबैक में देखने को मिल सकते हैं
WWE पेबैक में रोमन रेंस बन सकते हैं विलन
द शील्ड की बात करें तो सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ अपने-अपने करियर में हील रेसलर बन चुके हैं। अब केवल रोमन रेंस ही ऐसा करने से बचे हुए हैं।
WWE समरस्लैम में वापसी कर द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन की पिटाई करना और स्मैकडाउन में पॉल हेमन के साथ आने से उनके हील टर्न लेने की संभावनाएं सबसे अधिक हैं।
ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो पेबैक में करना WWE को भारी पड़ सकता है
सैथ रॉलिंस का साथ छोड़ मर्फी ले सकते हैं बेबीफेस टर्न
रेट्रीब्यूशन स्पष्ट शब्दों में कह चुका है कि रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं।
हाल ही के एक रॉ एपिसोड में भी इस ग्रुप ने रे और डॉमिनिक पर अटैक कर दिया था। अगर पेबैक में भी वैसी ही स्थिति उत्पन्न होती है तो सैथ रॉलिंस के साथी मर्फी दयाभव से मिस्टीरियो परिवार को ज्वाइन कर सकते हैं।
एलेक्सा ब्लिस बन सकती हैं विलन
एलेक्सा ब्लिस ने अब अपने हेयरस्टाइल में बदलाव कर लिया है, जो उन्हें द फीन्ड की पार्टनर के रूप में प्रदर्शित कर रहा है। फीन्ड हाल ही में WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं, वहीं विंस मैकमैहन भी इस बात को जानते होंगे कि पेबैक में हार से फीन्ड के कैरेक्टर को काफी ठेस पहुंच सकती है।
एलेक्सा अपनी लोअर बॉडी पर वैसी ही ड्रेस पहने नजर आ रही हैं जैसी फायरफ्लाई फनहाउस की कठपुतली एबी द विच पहनती है। ये इस बात के संकेत हैं कि वो पेबैक में चौंकाने वाली एंट्री लेकर फीन्ड को जीतने में मदद कर सकती हैं।