WWE पेबैक 2020 के लिए कुछ खास स्टोरीलाइन बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला है, क्योंकि ये इवेंट समरस्लैम के एक हफ्ते बाद ही आयोजित हो रहा है। इसके बाद भी मैच कार्ड में कई दिलचस्प मुकाबलों को जोड़ा गया है।अधिकतर मैच ऐसे हैं जिनमें या तो किसी का दखल या धोखा देखने को मिल सकता है। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप से लेकर यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल और विमेंस टैग टीम टाइटल्स भी आगामी इवेंट में डिफेंड किए जाएंगे।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE पेबैक में रेट्रीब्यूशन की पहचान सामने आएगीइतनी दिलचस्प स्टोरीलाइंस के बीच हो रहे इस शो को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आप जान सकते हैं कि कौन से सुपरस्टार्स अपने पार्टनर्स को पेबैक में धोखा दे सकते हैं।WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन अपोलो क्रूज़ को धोखा मिलेगाIt was an ARM WRESTLING Match between @fightbobby & @WWEApollo on #WWERaw! pic.twitter.com/HtIMAtImbh— WWE (@WWE) August 27, 2020MVP के ऑफर को ठुकराते हुए फिलहाल सेड्रिक एलेक्जेंडर WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के साथ मिलकर द हर्ट बिजनेस को चुनौती दे रहे हैं। पेबैक में अपोलो क्रूज़ को बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।स्टोरीलाइन को इस तरह बुक किया गया है कि इस मैच में लैश्ले की जीत की संभावनाएं अधिक हैं। पेबैक को यादगार बनाने के लिए हो सकता है कि एलेक्जेंडर द हर्ट बिजनेस के ऑफर को स्वीकार कर अपने साथी अपोलो क्रूज़ की चैंपियनशिप मैच में हार का कारण बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE पेबैक 2020 को धमाकेदार बना सकती हैंशायना बैज़लर को नाया जैक्स धोखा देंगी"I am @SashaBanksWWE. I know what I want and when I want it... and come this Sunday at #WWEPayback, I WILL get my vengeance!" #NiaJax & @QoSBaszler's taunts won't work on The Bo$$. #SmackDown @itsBayleyWWE pic.twitter.com/JWl9aIkkPZ— WWE (@WWE) August 29, 2020नाया जैक्स और शायना बैज़लर टीम बनाकर WWE पेबैक में बेली और साशा बैंक्स को विमेंस टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने वाली हैं। अधिकतर फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि आखिरकार बेली और साशा का टैग टीम टाइटल का सफर अब समाप्त होने वाला है।लेकिन आपको याद दिला दें कि डेनियल ब्रायन-केन, सैथ रॉलिंस-ब्रॉन स्ट्रोमैन और द मिज़-मिज़डो ऐसी टीम रही हैं जो चैंपियन बनने के कुछ समय बाद ही अलग हो गई थीं। तो क्या ऐसा संभव नहीं है कि नाया जैक्स इस मैच में अपनी पार्टनर बैज़लर को धोखा देती नजर आएं।खास बात ये है कि दोनों ही सुपरस्टार्स फिलहाल हील हैं इसलिए किसी एक का अपनी पार्टनर को धोखा देना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।