WWE पेबैक 2020 अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसमें सबसे बड़ा मुकाबला यूनिवर्सल टाइटल मैच होगा। जहां द फीन्ड को रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।
लेकिन इस मैच के अलावा इस इवेंट को धमाकेदार बनाने वाली अभी तक कोई चीज नजर नहीं आई है। रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स अगर इस शो में खुद की पहचान को उजागर करते हैं तो जरूर पेबैक 2020 फैंस के लिए यादगार बन सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE पेबैक के 3 सबसे यादगार मैच
इस आर्टिकल में हम उन 5 कारणों को आपके सामने रख रहे हैं कि क्यों रेट्रीब्यूशन आगामी इवेंट में अपनी पहचान को उजागर कर सकता है।
WWE पेबैक में शुरू हो सकती है रोमन रेंस vs रेट्रीब्यूशन की दुश्मनी
रेट्रीब्यूशन अगर WWE पेबैक के ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देता है तो इससे ना केवल फीन्ड, रोमन और स्ट्रोमैन को हार से बचाया जा सकेगा बल्कि रोमन के लिए नई स्टोरीलाइन के दरवाजे भी खुल जाएंगे।
जिस तरह रोमन रेंस ने समरस्लेम में फीन्ड और स्ट्रोमैन पर अटैक किया था, वैसे अटैक के लिए रेट्रीब्यूशन को जाना जाता है। इसलिए ये ग्रुप द बिग डॉग से अपना बदला पूरा करने के लिए रोमन पर अटैक कर सकता है।
ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो WWE पेबैक में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं
वहीं अंग्रेजी के शब्द 'Payback' का मतलब भी बदला ही होता है, इसलिए ये इवेंट रोमन vs रेट्रीब्यूशन दुश्मनी को शुरू करने के लिए सबसे सही समय है।
स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया जाए
रेट्रीब्यूशन ने अभी तक WWE में सुपरस्टार्स पर अटैक करने के अलावा कुछ नहीं किया है और ना ही उनके पास कोई स्टोरीलाइन है, जिससे उनके फ्यूचर प्लान सामने आ सकें। पेबैक कुछ ही दिन की दूरी पर है, तो क्यों ना इस इवेंट में इस ग्रुप के मेंबर्स की पहचान सभी के सामने लाई जाए।
रेट्रीब्यूशन सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है और उन्हें सफल होने के लिए अब केवल एक अच्छी स्टोरीलाइन की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: WWE पेबैक में कीथ ली vs रैंडी ऑर्टन मैच के 3 संभावित अंत