WWE पेबैक 2020 अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसमें सबसे बड़ा मुकाबला यूनिवर्सल टाइटल मैच होगा। जहां द फीन्ड को रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।
लेकिन इस मैच के अलावा इस इवेंट को धमाकेदार बनाने वाली अभी तक कोई चीज नजर नहीं आई है। रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स अगर इस शो में खुद की पहचान को उजागर करते हैं तो जरूर पेबैक 2020 फैंस के लिए यादगार बन सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE पेबैक के 3 सबसे यादगार मैच
इस आर्टिकल में हम उन 5 कारणों को आपके सामने रख रहे हैं कि क्यों रेट्रीब्यूशन आगामी इवेंट में अपनी पहचान को उजागर कर सकता है।
WWE पेबैक में शुरू हो सकती है रोमन रेंस vs रेट्रीब्यूशन की दुश्मनी
रेट्रीब्यूशन अगर WWE पेबैक के ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देता है तो इससे ना केवल फीन्ड, रोमन और स्ट्रोमैन को हार से बचाया जा सकेगा बल्कि रोमन के लिए नई स्टोरीलाइन के दरवाजे भी खुल जाएंगे।
जिस तरह रोमन रेंस ने समरस्लेम में फीन्ड और स्ट्रोमैन पर अटैक किया था, वैसे अटैक के लिए रेट्रीब्यूशन को जाना जाता है। इसलिए ये ग्रुप द बिग डॉग से अपना बदला पूरा करने के लिए रोमन पर अटैक कर सकता है।
ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो WWE पेबैक में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं
वहीं अंग्रेजी के शब्द 'Payback' का मतलब भी बदला ही होता है, इसलिए ये इवेंट रोमन vs रेट्रीब्यूशन दुश्मनी को शुरू करने के लिए सबसे सही समय है।
स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया जाए
रेट्रीब्यूशन ने अभी तक WWE में सुपरस्टार्स पर अटैक करने के अलावा कुछ नहीं किया है और ना ही उनके पास कोई स्टोरीलाइन है, जिससे उनके फ्यूचर प्लान सामने आ सकें। पेबैक कुछ ही दिन की दूरी पर है, तो क्यों ना इस इवेंट में इस ग्रुप के मेंबर्स की पहचान सभी के सामने लाई जाए।
रेट्रीब्यूशन सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है और उन्हें सफल होने के लिए अब केवल एक अच्छी स्टोरीलाइन की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: WWE पेबैक में कीथ ली vs रैंडी ऑर्टन मैच के 3 संभावित अंत
WWE समरस्लैम में रेट्रीब्यूशन का ना होना
ये बेहद चौंकाने वाली बात रही कि WWE ने रेट्रीब्यूशन के लिए समरस्लैम में कोई सैगमेंट बुक नहीं किया था। क्या ऐसा संभव नहीं कि समरस्लैम का पूरा फोकस रोमन रेंस की वापसी पर रहा हो, इसलिए पेबैक में रेट्रीब्यूशन के धमाकेदार सैगमेंट को बुक किया जाए।
अगर पेबैक में रेट्रीब्यूशन को उनका यादगार मोमेंट मिलता है तो जरूर इस ग्रुप की WWE में अहमियतता बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें: 3 धमाकेदार मैच जो WWE पेबैक 2020 में जरूर होने चाहिए
पेबैक को सफल बनाने के लिए शो में कुछ बड़ा जरूर होना चाहिए
WWE पेबैक का आयोजन समरस्लैम के एक हफ्ते बाद ही हो रहा है, इसलिए काफी फैंस इसे जल्दबाजी में लिया गया एक फैसला मान रहे हैं। ना कोई स्टोरीलाइन बिल्ड-अप और ना इससे पहले कोई धमाकेदार चीज देखी गई है।
पेबैक को सफल बनाने के लिए इस शो में कुछ बड़ा जरूर होना चाहिए, और इन दिनों भला रेट्रीब्यूशन के सामने आने से ज्यादा दिलचस्प चीज और क्या हो सकती है।
अगले इवेंट्स के लिए स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है
समरस्लैम के तुरंत बाद पेबैक का आयोजन और जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि WWE में आगामी इवेंट के लिए कोई स्टोरीलाइन बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि 1-2 मैचों के अलावा मैच कार्ड में कोई धमाकेदार मैच होने की उम्मीद नहीं है।
अभी तक रेट्रीब्यूशन ने अन्य सुपरस्टार्स पर अटैक के अलावा कुछ नहीं किया है। सप्ताह दर सप्ताह एक ही चीज को दोहराना कंपनी के लिए सही नहीं है, इसलिए पेबैक में कुछ धमाकेदार होना बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE पेबैक को यादगार बना सकती हैं
हालांकि द फीन्ड हाल ही में WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं, इसलिए आगामी इवेंट में हार से उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन फीन्ड के साथ दुश्मनी से रेट्रीब्यूशन को फायदा ही होगा नुकसान नहीं। वहीं ऐसा होने से सर्वाइवर सीरीज के लिए भी एक धमाकेदार स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकेगी।
ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जो WWE पेबैक में कभी नहीं जीते और 2 जो कभी नहीं हारे