WWE के पीपीवी समरस्लैम 2020 के खत्म होने के बाद अब बारी पेबैक पीपीवी की है। ऐसा कम ही होता है जब WWE के दो पीपीवी एक हफ्ते के अंतराल पर शेड्यूल किए गए हो। पेबैक पीपीवी 30 अगस्त (भारत में 31 अगस्त) को लाइव आने वाला है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा WWE के लिए पेबैक पीपीवी को बुक करने का ज्यादा समय नहीं मिला है लेकिन फिर भी WWE ने अभी तक जितने भी मैच इस शो के लिए बुक किए है वह काफी शानदार है। कंपनी ने पेबैक पीपीवी के लिए 4 बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। इनमें तीन मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं।पेबैक में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। इसके अलावा कीथ ली और रैंडी ऑर्टन के बीच भी मैच बुक किया गया है। आने वाले कुछ दिन में या फिर स्मैकडाउन पीपीवी तक कुछ और मुकाबलों का ऐलान हो सकता है। View this post on Instagram This Friday, they sign the contract on #SmackDown. This SUNDAY, @romanreigns, #TheFiend #BrayWyatt and #TheMonster #BraunStrowman battle for the #UniversalTitle! #WWEPayback A post shared by WWE (@wwe) on Aug 24, 2020 at 5:37pm PDTवर्तमान में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनकी स्टोरीलाइन मुकाबले तक पहुंच गई है लेकिन कंपनी ने उनके लिए अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है, हालांकि पेबैक पीपीवी में WWE के पास यह अच्छा मौका है कि वह इन मुकाबलों को बुक करें। इस ऑर्टिकल में हम उन 3 मुकाबलों के बारे में बात करेंगे जो पेबैक पीपीवी में जरूर होने चाहिए।3. जैफ हार्डी बनाम एजे स्टाइल्स (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)जैफ हार्डीहाल ही में हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में जैफ हार्डी ने एजे स्टाइल्स को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस मुकाबले के बाद ऐसी संभावना थी कि समरस्लैम में इनके बीच रीमैच देखने को मिलेगा लेकिन WWE ने ऐसा नहीं किया।समरस्लैम के बाद पेबैक पीपीवी में यह अच्छा मौका है कि कंपनी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच बुक करे ताकि फैंस को एक बार फिर एक यादगार मुकाबला देखने को मिले। इसके अलावा इनके रीमैच के लिए पेबैक पीपीवी ही सही जगह है। View this post on Instagram Well, do I go back to xpac green? Let me know on mixer.com/STYLESCLASH at 9:30pm est A post shared by AJ Styles (@ajstylesp1) on Apr 29, 2020 at 6:12pm PDT