रेसलमेनिया से कुछ वक्त पहले ही कंपनी ने इस शो को करके इस बात के संकेत दिए हैं कि काफी सारे बदलाव हमें शो में देखने को मिल सकते हैं। इस शो की वजह से कंपनी अपने सबसे बड़े शो के रोमांच को बढ़ा सकेगी, और उसमें ऐसा प्रदर्शन होगा जो फैंस को एंटरटेन और हैरान कर सकेगा। कंपनी में शायद ही कोई ऐसा रेसलर होगा जो रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा, लेकिन कई रेसलर्स इस शो का हिस्सा नहीं बनते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020: 5 चीजें जो द अंडरटेकर शो में कर सकते हैं
सुपर शोडाउन में काफी एंटरटेनमेंट होने वाला है, और ये भी मुमकिन है कि कुछ रेसलर्स अपने किरदार बदलें ताकि सबको एंटरटेनमेंट मिले और पूरी तरह से हैरान करने वाले पल भी शो का रोमांच बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए नजर ड़ालते हैं उन किरदारों पर जो बेबीफेस या हील बन सकते हैं:
#3 फेस बन सकती हैं: बेली
बेली एक ऐसी रेसलर हैं जिन्हें उनके बेबीफेस किरदार से कोई खास फायदा नहीं मिला था, और फिर वो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन जीतने के साथ हील बन गईं। अब भी वो इस किरदार को अच्छा नहीं कर सकी हैं, और शायद एक बेबीफेस किरदार ही उनके लिए सही होगा। अगर इस बात में कोई भी सच्चाई है कि वो अपनी दोस्त साशा बैंक्स के साथ लड़ने वाली हैं तो उन्हें एक बेबीफेस बनना होगा, क्योंकि साशा एक हील के तौर पर धमाल कर सकती हैं।
नेओमी हाल में ही वापस आई हैं, और अगर वो टाइटल नहीं भी जीतती हैं तो भी उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। साशा बैंक्स अगर अपनी दोस्त पर अटैक कर देती हैं तो ये काफी अच्छा पल होगा, पर क्या ये सुपर शोडाउन में होगा या फिर स्मैकडाउन में ये देखना होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 हील बन सकते हैं: न्यू डे
न्यू डे एक ऐसी टीम है जो पिछले चार साल से बेबीफेस के तौर पर काम कर रही है, और अब वो वक्त आ गया है जब इन्हें हील बन जाना चाहिए। अगर इनके पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के प्रोमो को देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि ये द उसोज से लड़ेंगे और ऐसी स्थिति में उन्हें हील बनना पड़ेगा। एक रेसलर या टीम के पास हुनर के साथ-साथ अगर फैन सपोर्ट हो तो वो अच्छा होता है, और इनके पास वो दोनों है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस से जुड़े रेफरी को WWE Raw में दिखाया गया
#3 फेस बन सकते हैं: एंड्राडे
एंड्राडे एक ऐसे चैंपियन हैं जिन्होंने पिछले एक महीने से रेसलिंग नहीं की है क्योंकि वो कंपनी की वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण 30 दिनों के लिए दूर थे। अब जब वो वापस आए हैं तो समोआ जो कंपनी से दूर हैं, और उससे पहले रॉबर्ट रूड इसका हिस्सा रहे थे। ऐसे में अगर गार्ज़ा के खिलाफ एंड्राडे आ जाते हैं या एक बेबीफेस बनने का हिंट देते हैं तो ये काफी अच्छा होगा।
#2 हील बन सकते हैं: रिकोशे
वैसे तो इसकी संभावनाएं कम हैं लेकिन रिकोशे को हील बनाकर अगर कंपनी इन्हें रेसलमेनिया के बाद ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ एक मैच या कहानी का हिस्सा बनाए तो ये उनके लिए अच्छा होगा। ड्रू काफी हुनरमंद हैं और उनमें काफी अच्छा काम करने का माद्दा है, तो वहीं रिकोशे भी धमाल हैं। ये दोनों एक साथ एक ही रिंग में होंगे तो हाई फ्लाइंग एक्शन और पावर का एक अच्छा प्रदर्शन होगा, जो सबके लिए फायदेमंद है। वैसे तो ये बेहद मुश्किल है, लेकिन ऐसा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने केविन ओवेंस को सैथ रॉलिंस और उनके ग्रुप से बचाया
#1 फेस बन सकते हैं: एजे स्टाइल्स
द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स सऊदी अरेबिया में हैं और अगर स्टाइल्स टेकर को रेसलमेनिया मैच के लिए चैलेंज करते हैं तो उन्हें जवाब के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस कहानी से सबको फायदा है और अगर कंपनी स्टाइल्स को तुरंत बेबीफेस नहीं बनाती तो वो थोड़ा वक्त लेकर एलिमिनेशन चैंबर तक इन्हें बेबीफेस बना सकती है।