2020 में अंडरटेकर के किरदार के बारे में फैंस को इतना कुछ जाने को मिल चुका है जितना अबतक पिछले 29 सालों में नहीं चला था। अंडरटेकर के ऊपर बनाई गई डॉक्यूमेंटरी से फैंस को इस किरदार के बारे में काफी कुछ जानने को मिला है। अंडरटेकर इस समय रिटायर हो चुके हैं मगर लगभग तीन दशक तक कंपनी के लिए काम करने के दौरान उन्होंने WWE को कई ऐसे आइडियाज दिए हैं तो काफी शानदार थे।
ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई
इस आर्टिकल में जानेंगे द अंडरटेकर द्वारा WWE को दिए गए 3 आइडियाज के बारे में।
#3 द अंडरटेकर ने WWE को गोल्डबर्ग के खिलाफ प्रोमो के लिए आइडिया दिया था
अंडरटेकर: द लास्ट राइड सीरीज के चौथे एपिसोड में टेकर और गोल्डबर्ग के बीच हुए सुपर शोडाउन मैच के बारे में बात की गई थी। अंडरटेकर ने इस एपिसोड के दौरान फैंस को बताया था कि सुपर शोडाउन से पहले की रॉ के लिए उन्होंने विंस मैकमैहन को गोल्डबर्ग के खिलाफ प्रोमो के लिए एक आइडिया दिया था।
ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 23 अक्टूबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
ऑफिस से बाहर आते हुए टेकर ने कैमरा को देखते हुए कहा कि 29 सालों में पहली बार मैकमैहन ने इस तरह की रिक्वेस्ट के लिए हाँ की है और वो नहीं जानते कि इससे उन्हें खुश होना चाहिए या चिंतित होना चाहिए। टेकर ने प्रोमो के दौरान बात की थी कि गोल्डबर्ग "मौत का सामना करेंगे"। अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग से रिक्वेस्ट भी की थी कि वो WCW वाले गोलबर्ग को देखना चाहते हैं। जब ये मैच हुआ था तब दोनों सुपरस्टार्स को काफी दिक्कत हुई थी क्योंकि इस मुकाबले में दोनों को ही चोटें लगी थीं। इस मैच की काफी आलोचना की गई थी मगर इसके बाद दोनों ही रेसलर्स ने शानदार वापसी करते हुए अच्छा परफॉर्म किया।