SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। हैल इन ए सैल पीपीवी के पहले ये SmackDown का अंतिम एपिसोड था और देखा जाए तो शो काफी अच्छा रहा। शुरुआत में एक बढ़िया टैग टीम मैच देखने को मिला। इसके साथ ही कुछ सुपरस्टार्स ने SmackDown में अपना डेब्यू करते हुए पहला मैच लड़ा।
साथ ही बेली और साशा बैंक्स के पीपीवी मैच के लिए बढ़िया बिल्डअप देखने को मिला। ओटिस और द मिज़ का मनी इन द बैंक्स ब्रीफकेस के लिए कोर्ट केस रोचक साबित हुआ। इसके साथ ही सैथ रॉलिंस और मर्फी के बीच दुश्मनी एक अलग स्तर पर पहुँच गयी। WWE ने इस तरह से SmackDown के एपिसोड को बुक किया।
इस वजह से माना जाएगा कि हैल इन ए सैल के लिए WWE ने अच्छी हाइप बना ली है। SmackDown के एपिसोड में बढ़िया चीज़ें तो देखने को मिली थी लेकिन कुछ चीज़ों ने जरूर ही निराश किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।
1- अच्छी बात: SmackDown का मेन इवेंट सैगमेंट
SmackDown के एपिसोड को खास तौर पर उसके अंतिम सैगमेंट ने खास बनाया। दरअसल, शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस शर्त के बारे में बताने वाले थे लेकिन ये सैगमेंट उससे भी ज्यादा रोचक साबित हुआ। जिमी उसो और जे उसो ने जुड़वाँ भाई होने का फायदा उठाया और रेंस पर जबरदस्त हमला हुआ।
इसके बावजूद रोमन रेंस ने अंत में जे उसो के लिए चौंकाने वाली शर्त रखकर उनके लिए मुश्किलें बढ़ा दी। अगर जे उसो 'आई क्विट' बोल देते हैं तो उनके परिवार को समोअन परिवार से अलग कर दिया जाएगा। इसने मुकाबले को और ज्यादा रोचक बना दिया है। अब हर कोई हैल इन ए सैल 'आई क्विट' मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 23 अक्टूबर, 2020