डब्लू डब्लू ई (WWE) क्राउन ज्वेल पीपीवी के ठीक बाद स्मैकडाउन से फैंस को काफी उम्मीदें थी कि उन्हें एक अच्छा शो देखने को मिलेगा और कई तरीकों में ऐसा हुआ भी है। शो की शुरुआत ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन के सैगमेंट से हुई जिन्होंने क्राउन ज्वेल पीपीवी में केन वैलासकेज़ को हराते हुए WWE चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड की थी।वहीँ मेन इवेंट में एडम कोल और डेनियल ब्रायन के बीच धमाकेदार NXT चैंपियनशिप मैच लड़ा गया जहाँ डेनियल को हार मिली। अगर देखा जाए तो इस हफ्ते स्मैकडाउन में NXT सुपरस्टार्स के आने से फैंस में एक अलग ही जोश देखने को मिला।शो अच्छा रहा लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी रहीं जो शायद आपने स्मैकडाउन के इस एपिसोड में मिस कर दी हैं और इस आर्टिकल में हम उन्हीं बड़ी चीजों पर चर्चा करने वाले हैं।यह भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज में इस बार होंगे कंपनी के तीनों ब्रांड# रैने यंग को चेहरे पर लगी किकरैने यंगइस हफ्ते स्मैकडाउन में मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल को कार्मेला और डैना ब्रूक का सामना करना था लेकिन बैकस्टेज बियांका ब्लेयर के हमले के बाद ऐसा नहीं हो सका। हमले के कारण कार्मेला और डैना ब्रूक रिंग में नहीं उतर सकी इसलिए उनकी जगह रिया रिप्ली एयर टीगन नॉक्स ने ली और जीत भी हासिल की।मैच में ढ़ेरों गलतियां देखने को मिली और सबसे बड़ी गलती तब देखी गई जब नॉक्स ने सोन्या डेविल को अनाउंस टेबल पर दे पटका और इसी दौरान सोन्या का पैर सीधे रैने यंग के चेहरे पर जा लगा।pic.twitter.com/mE64oGmiYU— ⏸ (@uncle_callum) November 2, 2019इसके बाद रैने ने यह भी कहा था कि उनकी नाक से खून बहने लगा था मगर उन्होंने कमेंट्री जारी रखी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किक लगने से रैने के रवैये में बदलाव भी देखा गया था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं