इस हफ्ते Smackdown में हुई 3 बहुत बड़ी चीजे़ें 

रैने यंग
रैने यंग

डब्लू डब्लू ई (WWE) क्राउन ज्वेल पीपीवी के ठीक बाद स्मैकडाउन से फैंस को काफी उम्मीदें थी कि उन्हें एक अच्छा शो देखने को मिलेगा और कई तरीकों में ऐसा हुआ भी है। शो की शुरुआत ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन के सैगमेंट से हुई जिन्होंने क्राउन ज्वेल पीपीवी में केन वैलासकेज़ को हराते हुए WWE चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड की थी।

Ad

वहीँ मेन इवेंट में एडम कोल और डेनियल ब्रायन के बीच धमाकेदार NXT चैंपियनशिप मैच लड़ा गया जहाँ डेनियल को हार मिली। अगर देखा जाए तो इस हफ्ते स्मैकडाउन में NXT सुपरस्टार्स के आने से फैंस में एक अलग ही जोश देखने को मिला।

शो अच्छा रहा लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी रहीं जो शायद आपने स्मैकडाउन के इस एपिसोड में मिस कर दी हैं और इस आर्टिकल में हम उन्हीं बड़ी चीजों पर चर्चा करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज में इस बार होंगे कंपनी के तीनों ब्रांड

# रैने यंग को चेहरे पर लगी किक

रैने यंग
रैने यंग

इस हफ्ते स्मैकडाउन में मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल को कार्मेला और डैना ब्रूक का सामना करना था लेकिन बैकस्टेज बियांका ब्लेयर के हमले के बाद ऐसा नहीं हो सका। हमले के कारण कार्मेला और डैना ब्रूक रिंग में नहीं उतर सकी इसलिए उनकी जगह रिया रिप्ली एयर टीगन नॉक्स ने ली और जीत भी हासिल की।

Ad

मैच में ढ़ेरों गलतियां देखने को मिली और सबसे बड़ी गलती तब देखी गई जब नॉक्स ने सोन्या डेविल को अनाउंस टेबल पर दे पटका और इसी दौरान सोन्या का पैर सीधे रैने यंग के चेहरे पर जा लगा।

Ad

इसके बाद रैने ने यह भी कहा था कि उनकी नाक से खून बहने लगा था मगर उन्होंने कमेंट्री जारी रखी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किक लगने से रैने के रवैये में बदलाव भी देखा गया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# बेली का नया फिनिशिंग मूव

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली

कुछ सप्ताह पहले ही बेली ने हील टर्न लिया था और शार्लेट को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी बनी। इसके बाद से शार्लेट को रॉ में भेज दिया गया है और बेली फिलहाल निकी क्रॉस के साथ फ्यूड में शामिल हैं।

Ad

इस हफ्ते स्मैकडाउन में शायद ही आपने इस बात पर गौर किया होगा कि बेली ने नया फिनिशिंग मूव इजात कर लिया है। उन्होंने नए फेसबस्टर मूव के साथ निकी क्रॉस पर जीत हासिल की थी। शायना बैजलर के हमले के कारण काफी लोग इस बात को नोटिस नहीं कर पाए कि मौजूदा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन अब हील टर्न के बाद अपने मूव्स में भी बदलाव कर रही हैं।

कम से कम उनका यह नया मूव बेली टू बेली से तो ज्यादा ही ताकतवर प्रतीत हो रहा है और यह कहना भी गलत नहीं कि बेली अब पूरी तरह हील किरदार में ढल चुकी हैं।

youtube-cover
Ad

यह भी पढ़ें: स्मैकडाउन के धमाकेदार एपिसोड के बाद फैंस ने की ट्रिपल एच की जमकर तारीफ़

# ब्रॉक लैसनर नकली चैंपियनशिप बेल्ट के साथ रिंग में आए

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

24 घंटे से भी कम के अंतराल में एक बार फिर रिंग में उतरना कभी भी आसान नहीं होता। ब्रॉक लैसनर ने कुछ घंटे पहले ही क्राउन ज्वेल पीपीवी में केन वैलासकेज़ को WWE चैंपियनशिप मैच में हराया था। मगर अब उन्होंने ब्लू ब्रांड से रॉ में वापस जाने का फैसला लिया है जिससे वो रे मिस्टीरियो से अपना बदला ले सके।

Ad

खैर, चैंपियनशिप बेल्ट की बात करे तो लैसनर जब पॉल हेमन के साथ रिंग में आए तो उनकी कमर से बंधे टाइटल पर रेड प्लेट्स नहीं थी जैसा कि असली बेल्ट पर होता है। साथ ही साथ इस सप्ताह चैंपियनशिप बेल्ट में चमक भी ज्यादा देखने को मिली और ये चीजें दर्शाती हैं कि चैंपियन को इस सप्ताह स्मैकडाउन एपिसोड में प्लास्टिक से निर्मित टाइटल के साथ रिंग में उतरना पड़ा था।

youtube-cover

यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर ने स्मैकडाउन को कहा अलविदा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications