पिछले हफ्ते रॉ का एपिसोड कुछ खास नहीं रहा था। फैंस काफी गुस्सा हुए थे। लेकिन इस हफ्ते इस शो के अच्छे होने की उम्मीदें हैं। सुपर शोडाउन से पहले ये रॉ का अंतिम एपिसोड होगा। रॉ की तरफ से सुपर शोडाउन के लिए कोई खास मैच नहीं है। इस वजह से WWE को इस हफ्ते की रॉ को शानदार बनाने के लिए बड़ी मेहनत करनी होगी। पिछले हफ्ते रॉ में रेसलमेनिया को लेकर बिल्डअप नजर आया था। लेकिन एक्शन नजर नहीं आया। इस हफ्ते रॉ में पूरी नजरें रहेंगी। कंपनी चाहेगी कि यहां सुपर शोडाउन में होने वाले मैचों का हाइप किया जाए। लैसनर भी इस हफ्ते रॉ में नजर आएंगे। आइए जानते हैं 3 चीजें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: 7 बड़े रेसलर्स जिन्होंने WWE के साथ काम करने से इनकार कर दिया
# सैथ रॉलिंस और उनकी टीम लेगी बदला
पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में स्ट्रीट प्राफिट्स ने केविन ओवेंस को बचाया था। केविन ओवेंस के ऊपर सैथ रॉलिंस, बडी मर्फी और एओपी ने अटैक कर दिया था। वाइकिंग रेडर्स ने भी केविन ओवेंस को ज्वाइन किया था। अब इस हफ्ते रॉलिंस की टीम बदला लेना चाहेगी। सुपर शोडाउन में रॉलिंस और मर्फी अपना टैग टीम टाइटल स्ट्रीट प्राफिट्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इससे पहले इनके बीच फाइट नजर आ सकती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं