WWE Fastlane: WWE ने फास्टलेन (Fastlane) प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 2015 में की थी। उसके बाद कंपनी 6 बार इस इवेंट का आयोजन कर फैंस का मनोरंजन कर चुकी है। साल 2023 में सातवीं बार Fastlane धमाल मचाने को तैयार है, जिसके लिए जॉन सीना (John Cena) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के मैचों का ऐलान किया जा चुका है।
इससे पहले ऐसे काफी रेसलर्स रहे हैं जो कई बार इस इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं, वहीं कुछ ने अलग-अलग तरह की उपलब्धियां अपने नाम करने में सफलता पाई है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं Fastlane से जुड़ी उन 3 रोचक बातों के बारे में, जो आपको जरूर जाननी चाहिए।
#)WWE Fastlane में अपराजित रहे हैं Roman Reigns
रोमन रेंस साल 2015 में हुए WWE Fastlane के सबसे पहले संस्करण का हिस्सा बने थे, जहां वो डेनियल ब्रायन को हराकर WrestleMania 31 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेंडर बने थे। वहीं उससे अगले साल उन्होंने ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉक लैसनर और डीन एम्ब्रोज़ को हराकर WrestleMania 32 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का नंबर-1 कंटेंडर बनने में सफलता पाई थी।
2017 में उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जीत मिली, वहीं उसके 2 साल बाद यानी Fastlane 2019 में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ आकर द शील्ड का रियूनियन किया और 6-मैन टैग टीम मैच में बड़ी जीत हासिल की। अभी तक उनका इस प्रीमियम लाइव इवेंट में आखिरी मैच 2021 में आया, जहां उन्होंने डेनियल ब्रायन को हराकर अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया था।
#)रैंडी ऑर्टन को मिली थी फीमेल रेसलर के खिलाफ हार
साल 2020 के आखिरी महीनों में रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी ब्रे वायट के साथ शुरू हुई और इस स्टोरीलाइन में एलेक्सा ब्लिस, वायट के साथ थीं। इस दौरान वायट ब्रेक पर चले गए थे, लेकिन उनकी जगह ब्लिस ने रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी के एंगल को जारी रखा। एलेक्सा ब्लिस ने माइंड गेम्स खेलते हुए द वाइपर के सामने मुश्किलें खड़ी की हुई थीं।
इसी कारण WWE Fastlane 2021 में इंटरजेंडर मैच बुक किया गया, जहां ऑर्टन के सामने ब्लिस की चुनौती थी। मैच शुरू होने से पहले ही एलेक्सा ब्लिस ने अपनी सुपर पावर का इस्तेमाल किया, जिसके कारण द वाइपर के मुंह से काला पदार्थ निकलने लगा था। कुछ देर बाद ही "द फीन्ड" ब्रे वायट ने वापसी करते हुए 14 बार के WWE चैंपियन पर अटैक किया और ब्लिस को जीत दिलाने में मदद की।
#)गोल्डबर्ग ने केविन ओवेंस को केवल 22 सेकेंड में हराया
केविन ओवेंस साल 2016 के अगस्त महीने में WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और उनका टाइटल रन 6 महीनों से भी ज्यादा समय तक चला था। अपने टाइटल रन के दौरान उन्होंने सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स को मात दी। ऐसा प्रतीत होने लगा था जैसे उनका ये चैंपियनशिप सफर लंबा चल सकता है।
इस बीच WWE Fastlane 2017 में उन्हें गोल्डबर्ग के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था। मैच के शुरू होते ही क्रिस जैरिको का म्यूजिक बजा, जिससे ओवेंस का ध्यान भटक गया था। वहीं मौके का फायदा उठाकर गोल्डबर्ग ने पहले स्पीयर और उसके बाद जैकहैमर लगाकर अपनी जीत सुनिश्चित की। ओवेंस के टाइटल रन को देखते हुए उनका केवल 22 सेकेंड में हार जाना सबके लिए चौंकाने वाला विषय रहा था।