3 रोचक चीज़ें जो इस हफ्ते Raw में देखने को मिली

सैथ और AoP
सैथ और AoP

इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में कई सारी बड़ी चीज़े हुई। रेड ब्रांड का यह शो ज्यादा खास नहीं था लेकिन कंपनी ने बढ़िया बुकिंग की और अच्छे मैच दिये। डब्लू डब्लू ई (WWE) के कुछ निर्णय को छोड़कर लगभग हर चीज़ बढ़िया रही। सैथ रॉलिंस का हील टर्न काफी अलग तरीके से हुआ था।

Ad

इसके अलावा कुछ मैच TLC पीपीवी के लिए भी एनाउंस हुए जिसमें विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए शार्लेट और बैकी बनाम काबुकी वॉरियर्स का मैच शामिल था। WWE ने शो की शुरुआत में ही बॉबी लैश्ले और रुसेव का मैच TLC के लिए तय कर दिया था।

WWE ने रॉ के दौरान कई सारी अच्छी चीज़े बुक की थी, इसलिए शो रोचक बना। खैर, हम बात करने वाले हैं 3 रोचक चीज़ों के बारे में जो रॉ के एपिसोड में हुई।

#3 सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस की राइवलरी

Ad

शो के शुरुआती दौर से ही केविन ओवेंस, AoP को ढूंढ रहे थे। इस दौरान सैथ रॉलिंस ने उनकी सफाई में कई मौक़ों पर केविन को समझाया कि वह AoP के साथ मिले हुए नहीं हैं। एक समय पर जब केविन ने AoP की गाड़ी देखी, उस समय उन्होंने कार को तबाह करने का निर्णय लिया।

वह गाड़ी फोड़ ही रहे थे और इतनी ही देर में उन्हें कार में कोई बैठा हुआ दिखा। केविन इसपर ध्यान देते लेकिन इतने ही समय में AoP ने उनपर पीछे जबरदस्त अटैक किया। बाद में पता चला कि यह सैथ रॉलिंस हैं और इस प्रकार से उनका बड़ा हील टर्न हुआ।

रॉलिंस ने लाइव ऑडियंस के सामने AoP को बुलाकर हील टर्न लिया और नई फैक्शन को टीज़ किया। यह स्टोरीलाइन पहले ही रोचक नजर आ रही थी लेकिन आज के रोचक सैगमेंट्स ने शो को बढ़िया बनाने में मदद की।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

#2 विमेंस टैग टीम टाइटल्स की स्टोरीलाइन

Ad

रॉ के एपिसोड के दौरान शार्लेट ने बैकी की मदद मांगी थी ताकि वह मिलकर काबुकी वॉरियर्स को हरा सके। बैकी ने उनकी बात नहीं मानी और असुका और कैरी सेन से एक हैंडीकैप मैच लड़ने की बात कही।

WWE ने कुछ समय बाद मैच की घोषणा कर दी। बैकी लिंच ने मैच में काफी अच्छी परफॉर्मर्स दी लेकिन मुकाबले का अंत डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए हुआ और बैकी की जीत हुई। मैच के बाद असुका और कैरी ने रॉ विमेंस चैंपियन पर जबरदस्त हमला किया।

इस वजह से बैकी चोटिल हो गयी और हमें बाद में कुछ बैकस्टेज सैगमेंट्स देखने को मिले। जहां फिर विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने शार्लेट पर हमला किया। WWE ने बाद में इस मुकाबले को बुक करने का निर्णय लिया और अब TLC में यह दुश्मनी आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया

#1 मेन इवेंट

Ad

WWE ने मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रीमैच बुक किया था। यह मैच काफी बढ़िया रहा क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स काफी अच्छे परफॉर्मर्स है। बीच में जब रे मिस्टीरियो का पलड़ा भारी लग रहा था, उस समय ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन (The OC) की एंट्री हुई।

ओसी की इंटरफेरेंस की वजह से रे मिस्टीरियो का कई मौकों पर ध्यान भटका। खैर, अंत में स्टाइल्स ने टॉप रोप से स्टाइल्सक्लैश लगाया और पिन करने की कोशिश की लेकिन रैंडी ऑर्टन ने इतनी देर में रिंग में एंट्री की।

इस वजह से पूर्व WWE चैंपियन का ध्यान भटका और रे मिस्टीरियो ने इसका फायदा उठाकर रोल-अप के जरिए जीत हासिल की। WWE ने मेन इवेंट को काफी अच्छे से प्लान किया था और यहां से एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी को आगे बढ़ने का मौका मिला है। मेन इवेंट ने रॉ के एपिसोड को रोचक बनाने में मदद की।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications