3 दिग्गज Superstars जिनकी वापसी का WWE यूनिवर्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है

3 legends fans eager to see return wwe
इन दिग्गजों को WWE में वापस देखना चाहते हैं फैंस

WWE: WWE में समय-समय पर दिलचस्प स्टोरीलाइंस फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं, जिनमें कोई बड़ा बेबीफेस तो कोई बड़े हील सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आता है। इन्हीं स्टोरीलाइंस के दौरान कई दिग्गज रेसलर्स वापसी करते हुए फैंस का दिल जीतते रहे हैं।

मौजूदा समय की बात करें तो ऐसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जिनकी WWE में वापसी तहलका मचा सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए उन 3 दिग्गज रेसलर्स पर नज़र डालते हैं, जिनकी वापसी का WWE यूनिवर्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है।

#)WWE सुपरस्टार Randy Orton

रैंडी ऑर्टन को आखिरी बार टीवी पर साल 2022 के मई महीने में देखा गया था। उस समय उन्हें कमर में चोट आई थी, जिससे वो अभी तक उबर नहीं पाए हैं। एक समय पर कहा जाने लगा था कि इस चोट के कारण उनका करियर खत्म हो सकता है, लेकिन कुछ ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि उनकी रिकवरी प्रक्रिया अच्छी चल रही है

वो 14 बार के WWE चैंपियन रहे हैं और उन्हें चोट ना लगी होती तो कई सालों तक रेसलिंग जारी रख सकते थे। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि अगर अब द वाइपर की वापसी हुई तो ये कमर की चोट शायद उनके करियर को लंबा ना चलने दे, लेकिन फैंस उन्हें रिंग में वापसी करते जरूर देखना चाहेंगे। ऑर्टन एक दिग्गज रेसलर हैं और उनके करियर का अंत किसी ड्रीम फिउड या आइकॉनिक मैच के साथ होना चाहिए।

#)रिकिशी

द ब्लडलाइन के एंगल को WWE इतिहास की सबसे दिलचस्प और मनोरंजक स्टोरीलाइंस में से एक माना जाता है। रोमन रेंस और उनके भाइयों ने मिलकर करीब 3 सालों तक मेंस रोस्टर पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ था, लेकिन Night of Champions 2023 में जिमी उसो द्वारा रोमन पर हुए अटैक के साथ ही इस टीम का बिखरना तय हो चला था। वहीं जे उसो अब ब्लडलाइन का साथ छोड़कर Raw में जा चुके हैं।

चूंकि रिकिशी रियल लाइफ में द उसोज़ और सोलो सिकोआ के पिता हैं, इसलिए उनकी द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में इंटरफेयर करने की मांग समय के साथ तेज होती रही है। उनके आने से इस कहानी का रोमांच कई गुना बढ़ सकता है, जिसके बाद ये भी देखना दिलचस्प होगा कि सोलो सिकोआ और द उसोज़ अपने पिता का साथ देते हैं या रोमन रेंस के आगे झुकने का फैसला लेते हैं।

#)सीएम पंक

सीएम पंक ने करीब 2 सालों तक AEW में काम किया, लेकिन इस दौरान वो विवादों में घिरे रहे। इन्हीं विवादों के चलते उन्हें इसी साल कंपनी ने रिलीज़ करने का फैसला लिया था। उसके बाद उनकी WWE में वापसी की खबरें जोर पकड़ने लगी हैं। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि दोनों पक्षों के बीच रिटर्न को लेकर बातचीत चल रही है।

आपको बता दें कि सीएम पंक की वापसी की खबरों का तूल पकड़ने का एक कारण ये भी है कि Survivor Series 2023, पंक के होमटाउन शिकागो में होने वाला है। इस विषय पर हालांकि कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो सीएम पंक करीब 10 सालों के बाद दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में दोबारा कदम रख रहे होंगे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications