3 दिग्गज जिन्हें WWE में आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते 10 या उससे ज्यादा साल हो गए हैं

Ujjaval
कुछ WWE दिग्गज वर्ल्ड टाइटल से काफी समय से दूर हैं (Photo: WWE.com)
कुछ WWE दिग्गज वर्ल्ड टाइटल से काफी समय से दूर हैं (Photo: WWE.com)

Legend Not Won World Title For 10 or More Years: WWE में इस समय दो टॉप चैंपियनशिप है। एक अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल, तो दूसरी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है। इसके पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप हुआ करती थी और उसके भी पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप थी। देखा जाए तो WWE में हमेशा से ही दो वर्ल्ड टाइटल रहे हैं और पिछले एक दशक में कई बड़े रेसलर्स को इन चैंपियनशिप को जीतने का मौका मिला है। हालांकि, कुछ दिग्गज इस काम में सफल नहीं रहे हैं। इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गजों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें WWE में आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते 10 या उससे ज्यादा साल हो गए हैं।

3- WWE Hall of Famer रे मिस्टीरियो वर्ल्ड टाइटल से पूरी तरह दूर हैं

रे मिस्टीरियो WWE इतिहास के सबसे जबरदस्त स्टार्स में से एक माने जाते हैं। दिग्गज ने WWE में काफी सालों तक काम किया। बता दें कि मिस्टीरियो WWE के अलावा अन्य प्रमोशन के लिए भी पिछले एक दशक में काम कर चुके हैं। 2018 के बाद से वो WWE में ही हैं लेकिन वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हुए हैं। हालांकि, वो यूनाइटेड स्टेट्स और टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं।

रे मिस्टीरियो ने आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप को 2011 में होल्ड किया था। उन्होंने द मिज़ को WWE चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में हराया था और चैंपियन बन गए थे। बता दें कि उनका टाइटल रन कुछ ही घंटे का रहा, क्योंकि इसी शो में जॉन ने उन्हें चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और हराकर बादशाहत का पूरी तरह से अंत कर दिया। रे मिस्टीरियो ने इसके बाद से कई बार टॉप टाइटल के लिए चैलेंज किया है लेकिन वो जीतने में असफल रहे हैं।

2- WWE दिग्गज द रॉक को चैंपियनशिप जीते समय हो गया

द रॉक को WWE इतिहास के सबसे जबरदस्त स्टार्स में गिना जाता है और वो अभी हॉलीवुड में काम कर रहे हैं। रॉक ने पिछले एक दशक में सिर्फ दो ही मैच लड़े हैं। वो WrestleMania 32 में एरिक रोवन को हराने में सफल हुए थे और इसके बाद उन्होंने सीधा WrestleMania XL में रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को पराजित किया था।

द रॉक ने आखिरी बार WWE चैंपियनशिप Royal Rumble 2013 में जीती थी। उन्होंने यहां सीएम पंक की बादशाहत खत्म की थी लेकिन उनका यह रन लंबा नहीं चल पाया। WrestleMania 29 में जॉन सीना से उनका सामना हुआ था और इस मुकाबले में ग्रेट वन की हार हुई थी। इसी के साथ उनकी बादशाहत का अंत देखने को मिल गया है। द रॉक ने कोडी रोड्स के खिलाफ लड़ने और चैंपियनशिप जीतने के संकेत दिए थे। ऐसे में अगर वो अगले साल चैंपियन बन जाएं, तो फैंस को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

1- WWE दिग्गज सीएम पंक वर्ल्ड टाइटल से दूर रहे हैं

सीएम पंक ने WWE में काफी सालों तक काम किया और फिर वो 9 साल तक इस कंपनी में नज़र नहीं आए। बता दें कि सीएम पंक ने आखिरी बार WWE चैंपियनशिप को Survivor Series 2011 में अल्बर्टो डेल रियो को हराकर जीता था। इसके बाद वो 434 दिनों तक चैंपियन रहे और जनवरी 2013 तक वो चैंपियन बने रहे। अपने रन के दौरान दिग्गज ने काफी अच्छा काम किया था।

सीएम पंक ने इसके बाद 2014 में WWE को अलविदा कह दिया और सालों तक रेसलिंग से दूर रहे। पंक ने AEW में डेब्यू करते हुए कुछ समय तक काम किया और वो वहां वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे। हालांकि, WWE में टॉप टाइटल जीते उन्हें समय हो गया। पिछले साल ही पंक वापस आए हैं। ऐसा लग रहा है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड अगले साल वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत सकते हैं। उनकी गुंथर के साथ स्टोरीलाइन के संकेत मिल चुके हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications