ऐज ने फुल टाइम अब WWE में वापसी कर ली है। रॉ में उन्होंने शानदार प्रोमो दिया। लेकिन इस दौरान उनके साथ जो हुआ वो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। दरअसल उनके पुराने दोस्त रैंडी ऑर्टन ने एंट्री की और पहले तो उनका स्वागत किया लेकिन बाद में बुरी तरह उन्हें पीट दिया। पहले रैंडी ने आरकेओ मारा और इसके बाद स्टील चेयर से उनके सिर पर हमला कर दिया। रैंडी ने अब हील टर्न ले लिया है।
पिछले कुछ हफ्तों से रैंडी ऑर्टन बेबीफेस के तौर पर नजर आ रहे थे। सभी को पता था वो इस समय फेस के तौर पर काम कर रहे हैं। लेकिन अचानक उऩ्होंने हील टर्न ले लिया। तो आइए जानते हैं वो क्या कारण थे जिस वजह से रैंडी को हील टर्न लेना पड़ा।
यह भी पढ़े: ऐज को Raw में वापसी के बाद मिला सबसे बड़ा धोखा, दोस्त ने ही किया जानलेवा हमला
# ऐज के लिए रैंडी ऑर्टन सबसे सेफ प्रतिद्वंदी है
ऐज की फुल टाइम वापसी के बारे में किसी ने नहीं सोचा था क्योंकि खतरनाक इंजरी के बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था। जिस तरह की अभी स्थिति चल रही है उसके हिसाब से रैंडी ऑर्टन उनके लिए सबसे अच्छे प्रतिद्वंदी रहेंगे।
रैंडी ऑर्टन कंपनी के सबसे सेफ सुपरस्टार हैं। स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट के लिए उऩ्होंने बहुत कुछ किया है। ऐज इस समय हील की भूमिका नहीं निभा सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि रैंडी ऑर्टन हील बनकर ऐज के साथ फाइट कर सकते हैं। रैंडी ऑर्टन पहले भी ये काम कर चुके हैं। ऐज का मुकाबला इस समय उसी के साथ हो सकता है जिसके ऊपर वो भरोसा करते हैं। इसलिए रैंडी ऑर्टन को चुना गया है।