रॉयल रंबल के बाद हुई पहली रॉ का समापन हो गया है। ये रॉ काफी अच्छी रही। यहां से रेसलमेनिया की तैयारियां अब शुरू हो गई है। कई बिल्डअप अब शुरू हो गए है। मैकइंटायर, ऐज और शार्लेट फ्लेयर क्या कहेंगे इसके लिए सभी लोग उत्साहित रॉ में थे। मैकइंटायर ने लैसनर को रेसलमेनिया के लिए चैलेंज कर दिया है। और मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने ऐज को बुरी तरह मारा। अभी सऊदी अरब में अगले महीने पीपीवी होने वाला है। जिसे लेकर भी लगातार बिल्डअप रॉ में चलेगा।
यह भी पढ़े: ऐज को Raw में वापसी के बाद मिला सबसे बड़ा धोखा, दोस्त ने ही किया जानलेवा हमला
तो आइए जानते हैं रॉ के जरिए इशारों-इशारों में WWE ने क्या बताया:
# एंड्राडे और कारिलो की स्टोरीलाइऩ में लगेगा विराम
रॉयल रंबल का रीमैच फिर से रॉ में देखने को मिला। कारिलो और एंड्राडे के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। ये मैच डिस्क्वालिफाई हो गया। क्योंकि इस मैच में जैलिना ने दखलअंदाजी दे दी थी। अब ये स्टोरीलाइन काफी अच्छे तरीके से आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
कारिलो ने अपने कैरेक्टर को शानदार अंदाज में यहां बनाया, ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। एंड़्राडे से उन्होंने अपना बदला लिया। इन दोनों के बीच सीरियस फ्यूड आगे भी अब जारी रहेगी। लेकिन इस समय अब ये फ्यूड आगे नहीं बढ़ पाएगी क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार एंड्राडे को 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।