3 लंबी दुश्मनियां जिन्हें WWE को WrestleMania 35 तक जरूर बुक करना चाहिए

Dean vs Seth has not even started yet

WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 35 के लिए उल्टी गिनटी शुरू हो चुकी है। रैसलमेनिया 35 का शो 7 अप्रैल 2019 को मेटलाइफ स्टेडियम से लाइव होगा। हर बार की तरह इस बार भी हमें शो के दौरान हमें कई बड़े मुकाबले और कई बड़ी वापसी देखने को मिलेंगी।

पिछले कुछ सालों से रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रोमन रेंस नज़र आते रहे हैं। लेकिन इस बार रोमन रेंस घातक बीमारी के चलते WWE से बाहर हो गए हैं। इसकी संभावना काफी कम है कि वह रैसलमेनिया 35 में नज़र आएं। रोमन रेंस के जाने के बाद कंपनी को अपने रैसलमेनिया के प्लान में काफी बदलाव करना पड़ेगा।

WWE को सबसे ज्यादा ध्यान रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट पर देने की जरूरत है। इसके अलावा शो पर होने वाले बाकी मुकाबलों की बुकिंग WWE को काफी सावधानी से करनी पड़ेगी। WWE में इस समय कई ऐसी स्टोरीलाइन चल रही है जिनमें दो सुपरस्टार्स दुश्मनी में शामिल हैं। WWE को चाहिए कि वह इनकी स्टोरीलाइन को रैसलमेनिया 35 तक जरूर बुक करे।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 लंबी दुश्मनियों पर जिन्हें रैसलमेनिया 35 में जरूर बुक करना चाहिए।

#ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ड्रू मैकइंटायर

Drew VS Braun will be lit

हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड में WWE ने द डॉग्स ऑफ वॉर को तोड़ने का फैसला किया। जिसका नतीजा ये रहा है कि ड्रू मैकइंटायर अब ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ दुश्मनी में शामिल हो गए हैं। फिलहाल अभी ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी शुरूआती दौर में है। WWE चाहे तो इस दुश्मनी को आगे बढ़ाकर कई शानदार मुकाबले बुक कर सकता है।

हमारे ख्याल से WWE को चाहिए कि वह क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनाए जिससे ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच भविष्य में आसानी से मुकाबला बुक हो सकता है। फैंस को निश्चित रूप से स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के मुकाबले पसंद आएंगे।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#डेनियल ब्रायन बनाम द मिज

It ain't over yet

सुपर शो डाउन में डनियल ब्रायन और द मिज के बीच मुकाबला केवल 2 मिनट में खत्म हो गया। फैंस को जैसे मुकाबले की उम्मीद थी यह वैसा बिल्कुल नहीं था। इस मुकाबले में जीत के बाद डेनियल ब्रायन WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में नंबर वन कंटेंडर बन गए थे।

हालांकि इस मुकाबले के बाद ऐसा नहीं है कि द मिज और डेनियल ब्रायन के बीच दुश्मनी खत्म हो गई है। हमें एक बार फिर डेनियल ब्रायन और मिज के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। क्राउन ज्वेल इवेंट में द मिज वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शामिल हैं लेकिन उनकी जीत की संभावना काफी कम है ऐसे में वह WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन के साथ ट्रिपल थ्रैट मुकाबले में शामिल हो सकते हैं।

WWE को चाहिए वह द मिज और डेनियल ब्रायन की दुश्मनी को रैसलमेनिया 35 तक जारी रखे जिससे फैंस को रैसलमेनिया 35 में इनका धमाकेदार मैच देखने मिल सकता है।

#डीन एम्ब्रोज़ बनाम सैथ रॉलिंस

Dean vs Seth has not even started yet

पिछले हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में डीन एम्ब्रोज़ ने WWE यूनिवर्स को चौंकाते हुए सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया। सैथ रॉलिंस पर अटैक कर डीन एम्ब्रोज़ हील के रूप में बदल गए हैं। पिछले काफी समय से डीन एम्ब्रोज़ के हील बनने की अफवाहे तेजी से चल रही थी।

डीन के हील बनने के बाद फैंस अब उनके और सैथ रॉलिंस के बीच शानदार मुकाबले देख पाएंगे। फिलहाल सैथ रॉलिंस क्राउन ज्वैल इवेंट में WWE वर्ल्ड कप में नज़र आएंगे ऐसे में वह इस शो में डीन से मुकाबला नहीं कर पाएंगे।

लेकिन इसके बाद WWE चाहे तो सैथ और डीन के बीच लंबे समय तक स्टोरीलाइन बुक कर सकता है। WWE को चाहिए कि वह रैसलमेनिया 35 तक इनकी दुश्मनी जारी रखे। इससे ना केवल डीन एम्ब्रोज़ को एक बड़ा हील बनने का मौका मिलेगा बल्कि रैसलमेनिया 35 में वह सैथ के साथ एक धमाकेदार मुकाबला दे सकते हैं।

लेखक: आयुष सूद, अनुवादक: अंकित कुमार