WrestleMania 41 Night 1 Main Event: रेसलमेनिया (WWE WrestleMania 41) में अभी दो महीने का समय है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अबतक सिर्फ जे उसो (Jey Uso) और गुंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान हुआ है। हर कोई इस समय कयास लगा रहा है कि आखिर WrestleMania 41 के नाईट 1 और 2 के मेन इवेंट में कौन से बड़े मैच देखने को मिल सकते हैं। इस कड़ी में हम आपको ऐसे ही मुकाबलों के बारे में बताने वाले हैं जोकि नाईट 1 को मेन इवेंट कर सकते हैं।
#3 WWE WrestleMania 41 नाईट 1 के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर vs जे उसो मैच हो सकता है
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और जे उसो के बीच होने वाला मुकाबला ही अबतक WWE WrestleMania 41 के लिए घोषित हुआ है। इस मैच को मेन इवेंट में इसलिए भी किया जा सकता है क्योंकि जहां मौजूदा चैंपियन के पास स्टार पावर है तो वहीं जे इस समय जिस तरह के पुश के साथ काम कर रहे हैं उसके बाद वह इस बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में बड़े मौके पर मैच लड़ने के हकदार हैं। वैसे भी यह संभव है कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स नाईट 2 में मेन इवेंट का हिस्सा बनकर शो खत्म करें तो ऐसे में यह मुकाबला नाईट 1 का रोमांच बढ़ा सकता है।
#2 रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस WWE WrestleMania 41 नाईट 1 का मेन इवेंट हो सकता है
रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस को कंपनी ने Royal Rumble 2025 में टीज किया था। अब ऐसे में यह संभव है कि कंपनी इन तीनों दिग्गज सुपरस्टार्स को लेकर WWE WrestleMania 41 नाईट 1 के मेन इवेंट को शानदार बना दे। रोमन रेंस इस समय रंबल मैच में लगी चोट के चलते अनिश्चितकाल के लिए बाहर हैं। इसके लिए रॉलिंस ने जिम्मेदारी ली है, और इस दौरान सैथ तथा पंक के बीच में चल रही अनबन में कोई कमी नहीं आई है। वहीं रोमन इस बात से नाराज थे कि रंबल मैच में पंक ने उन्हें एलिमिनेट किया था। ऐसे में तीनों के बीच में दुश्मनी को भुनाते हुए कंपनी 19 अप्रैल 2025 को शो के मेन इवेंट का रोमांच शानदार बना सकती है।
#1 रोमन रेंस vs सीएम पंक WWE WrestleMania 41 नाईट 1 का मेन इवेंट हो सकता है
रोमन रेंस और सीएम पंक ने Survivor Series 2024 में हुए मेंस WarGames मैच के दौरान साथ आकर काम किया था। ऐसा रोमन के वाइजमैन पॉल हेमन के उस फेवर के चलते हो पाया था जिसके पीछे के मकसद को कोई नहीं जानता है। रोमन और पंक 2012 से 2014 तक आपस में नाराजगी रखते थे। अब दशक भर बाद दोनों अपने करियर के अलग मुकाम पर हैं और हेमन के चलते यह स्थिति और भी शानदार हो चली है। ऐसे में अगर किसी तरह से रेंस और सेकेंड सिटी सेंट के बीच अगर मुश्किल बढ़ती है तो दोनों के बीच मैच WrestleMania 41 नाईट 1 का मेन इवेंट हो सकता है।