जॉन सीना ने 2018 में बहुत कम मैच लड़े और फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दिया। इस साल भी वह कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। उन्होंने 2019 में बहुत कम मैच लड़े हैं, वह अब WWE की टीवी टेपिंग्स पर भी नहीं आते हैं। वह अंतिम बार रैसलमेनिया 35 में WWE में दिखे थे।
हालांकि अभी भी कोई नहीं बता सकता है कि वह कब WWE में वापसी करने वाले हैं। वह किसी कारण से सुपर शोडाउन में नहीं आ रहे हैं। वह समर के सबसे बड़े इवेंट यानी समरस्लैम से पहले वापसी कर सकते हैं।
पिछले कुछ समय से WWE की रेटिंग्स में भारी गिरावट आ रही हैं। अगर जॉन सीना वापसी कर लेते हैं तो WWE की व्यूअरशिप में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। वह रॉ और स्मैकडाउन पर आकर किसी भी रैसलर के साथ फ़्यूड कि शुरुआत कर सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं समरस्लैम में जॉन सीना के लिए 3 जबरदस्त प्रतिद्वंद्वी के बारे में।
#3 ड्रू मैकइंटायर
अगर विंस मैकमैहन को जॉन सीना के लिए किसी तगड़े विरोधी को चुनना हो तो ड्रू मैकइंटायर एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकते हैं। बहुत से लोगों को शायद पता नहीं होगा कि WWE में पहले भी जॉन सीना और ड्रू मैकइंटायर ने एक टैग टीम मैच में एक दूसरे का सामना किया है।
2010 के ब्रेगिंग राइट्स पीपीवी में जॉन सीना और डेविड ओटूंगा ने ड्रू मैकइंटायर और कोडी रोड्स को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। उस समय के ड्रू और आज के ड्रू मैकइंटायर में बहुत ज्यादा फर्क है।
मैकइंटायर WWE का भविष्य है, इसलिए कंपनी ने भी उनकी वापसी के बाद से ही उन्हें अच्छा पुश दिया है। जॉन सीना उन्हें कंपनी का टॉप स्टार बनाने में मदद कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं