Crown Jewel: WWE 4 नवंबर को सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस साल Crown Jewel के लिए अभी तक दो मैचों का आयोजन किया गया है। बता दें, सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है।वहीं, रिया रिप्ली को फैटल 5 वे मैच में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करना है। ऐसा लग रहा है कि इस साल Crown Jewel में कुछ बड़े मैच देखने का सपना अधूरा रह सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE Crown Jewel 2023 में होने चाहिए लेकिन शायद देखने को नहीं मिलेंगे।3- WWE Crown Jewel 2023 में Jade Cargill vs Charlotte Flairजेड कार्गिल के WWE में आने के बाद उनके शार्लेट फ्लेयर के साथ फिउड की अटकलें तेज हो गई थीं। जेड अतीत में शार्लेट के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। यही नहीं, कार्गिल के WWE टीवी पर नज़र आने के बाद शार्लेट फ्लेयर पहली विमेंस सुपरस्टार थीं जिनका उन्होंने सामने किया।इस वजह से WWE का जेड कार्गिल और शार्लेट फ्लेयर के बीच राइवलरी आगे बढ़ाकर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel 2023 में मैच बुक करने का मतलब बनता था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE को जेड और शार्लेट के बीच मैच कराने की कोई जल्दी नहीं है। इस वजह से इस साल Crown Jewel में इन दोनों के बीच मैच होने की संभावना काफी कम है।2- WWE Crown Jewel में Jey Uso vs Jimmy Uso View this post on Instagram Instagram Postजिमी उसो ने SummerSlam 2023 में अपने भाई जे उसो को धोखा देकर रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने में मदद की थी। इसके बाद इन दोनों भाइयों के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो गई थी। जिमी Raw के आखिरी एपिसोड में जे & कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप हारने की वजह भी बने थे।इस चीज़ ने जिमी उसो और जे उसो की दुश्मनी में रोचक मोड़ ला दिया है और इस वजह से WWE को इन दोनों भाइयों के बीच Crown Jewel 2023 में मैच बुक करना चाहिए। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी का जिमी और जे के बीच अगले साल WrestleMania में मैच कराने का प्लान है इसलिए इस बड़े मुकाबले को देखने के लिए फैंस को इंतजार करना पड़ सकता है।1- WWE Crown Jewel 2023 में John Cena vs Roman Reigns View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज जॉन सीना ने SmackDown में वापसी के बाद रोमन रेंस के फैक्शन के साथ दुश्मनी की शुरुआत की थी। यही नहीं, सीना ने WWE The Bump पर कहा था कि उन्हें रोमन से बदला लेना अभी बाकी है। इसके बाद से ही Crown Jewel में ट्राइबल चीफ का 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच होने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं।हालांकि, रोमन रेंस की वापसी के बाद उन्हें मैच के लिए चैलेंज करने के बजाए जॉन सीना ने एलए नाइट को रेंस का चैलेंजर बताया। इसके बाद रोमन शो में नाइट पर हमला करते हुए भी दिखाई दिए थे और इन दोनों के बीच Crown Jewel में मैच होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। वहीं, जॉन सीना के इस इवेंट में ब्लडलाइन मेंबर सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।