WWE समरस्लैम अब बस कुछ ही दिन दूर हैं। इस बार इस बड़े पीपीवी का आयोजन 23 अगस्त को होगा। इस बार का समरस्लैम कुछ अलग होने वाला है। खबरें आ रही है कि किसी आउटडोर लोकेशन पर इस बार ये शो होगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो पहली बार समरस्लैम का आयोजन बिना फैंस के होगा। WWE समरस्लैम के लिए दो मैच कंफर्म कर दिए गए है। मैकइंटायर का मुकाबला रैंडी के साथ होगा। और स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मुकाबला एंजल गार्जा और एंड्राडे के साथ होगा। ये दोनों चैंपियनशिप मुकाबले हैंं। समरस्लैम का मैच कार्ड काफी लंबा होगा और इसमें कई बड़े मैच और भी जोड़े जाएंगे। आइए जानते हैं तीन मैचों के बारे में जो WWE समरस्लैम पीपीवी में होने चाहिए।
WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन VS द फीन्ड
WWE रेसलमेनिया 36 के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन आर ब्रे वायट के बीच फ्यूड शुरू हो गई थी। और इसके बाद इस स्टोरीलाइन में कई ट्विस्ट आए। ये फ्यूड अब काफी मजेदार हो गई है। पिछले महीने ही स्वाम्प मैच इन दोनों के बीच हुआ था। ये नॉन टाइटल मैच था और फीन्ड की जीत हुई थी। लेकिन अब समय आ गया है कि इस मैच को बड़े पीपीवी में कराने का और समरस्लैम इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। एक साल पहले समरस्लैम 2019 में द फीन्ड का डेब्यू हुआ था। इस बार समरस्लैम 2020 में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होना ही चाहिए।
WWE सुपरस्टार्स डॉमिनिक, केविन ओवेंस VS सैथ रॉलिंस, बडी मर्फी
WWE रॉ में हर हफ्ते डॉमिनिक का कुछ ना कुछ रोल रहता है। और ये बात साफ हो गई है कि अब उनका जल्द ही डेब्यू होने वाला है। एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस ने एक बार फिर रे मिस्टीरियो की आंख में हमला कर दिया। डॉमिनिक ने इसके बाद सैथ और मर्फी से रॉ में बदला लिया। और ये लड़ाई अब समरस्लैम तक जाएगी। लेकिन हमें नहीं लगता कि WWE डॉमिनिक का सैथ रॉलिंस के साथ सिंगल मैच बुक करेगा। केविन ओवेंस भी इस स्टोरीलाइन में है। केविन ओवेंस बेबीफेस के तौर पर डॉमिनिक का साथ दे सकते हैं। और फिर इन दोनों का मुकाबला समरस्लैम में सैथ रॉलिंस और बडी से हो सकता है। इससे डॉमिनिक को काफी फायदा होगा।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर गहरी चोट की वजह से काफी छोटा हो गया