3 मैच जो WWE दिग्गज Stone Cold Steve Austin WrestleMania 41 में वापसी के बाद लड़ सकते हैं

WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के लिए WrestleMania 41 में किसके साथ एक मैच अच्छा होगा (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के लिए WrestleMania 41 में किसके साथ एक मैच अच्छा होगा (Photos: WWE.com)

Stone Cold possible matches WrestleMania 41: WWE के लिए रेसलमेनिया (WrestleMania) एक बड़ा इवेंट होता है और इसमें दिग्गजों के आने से हमेशा ही फायदा होता है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) ने यह उम्मीद जताई है कि वह WrestleMania 41 में मौजूद हो सकते हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन तीन मैचों पर जो WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन साल के सबसे बड़े इवेंट में लड़ सकते हैं।

#3 रैंडी ऑर्टन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच WrestleMania 41 में एक मैच WWE फैंस को खुशी से भर देगा

youtube-cover

2002 में जब रैंडी ऑर्टन ने WWE में एंट्री की थी तो उस समय स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन अपने करियर के अंतिम पलों में थे। ऐसे में इन दोनों के बीच कभी भी कोई मैच या स्टोरी नहीं हो पाई थी। यह दोनों ही एंटी अथॉरिटी वाले किरदार करते हैं और इनकी सिग्नेचर मूव भी एकदम से ही हिट करती है।

RKO और स्टनर के बीच में जब मुकाबला होगा तो चाहे जो जिसपर अपनी मूव हिट करे, फैंस की तो खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ऑस्टिन WrestleMania 38 में आखिरी बार एक मेनिया मैच का हिस्सा बने थे जहां उनका मुकाबला इस समय रैंडी के दोस्त केविन ओवेंस से हुआ था जिसमें ऑस्टिन को जीत मिली थी

#2 सीएम पंक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच एक मैच WWE फैंस पसंद करेंगे

सीएम पंक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच में WrestleMania 41 के दौरान एक मैच देखना सबको पसंद आएगा। पंक जहां ड्रिंक नहीं करते हैं तो वहीं ऑस्टिन और बीयर की गहरी दोस्ती है। इसके साथ ही दोनों प्रोमो के जरिए दूसरे की हालत खराब कर सकते हैं।

सेकेंड सिटी सेंट यह पहले ही कह चुके हैं कि ऑस्टिन उनके ड्रीम अपोनेंट हैं। वहीं ऑस्टिन से जब ESPN ने यह सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा था कि यह अच्छा होगा पर हम देखेंगे। ऐसे में दोनों ही तरफ से ना तो नहीं है, बस इंतजार है एक स्टोरी की और फिर आपके WrestleMania 41 तक एंटरटेनमेंट की पक्की गारंटी WWE के पास है।

#1 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स vs द रॉक और द ब्लडलाइन यादगार होगा

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के WrestleMania XL में कोडी रोड्स और रोमन रेंस वाले मैच में नजर आने की उम्मीद थी लेकिन यह सच नहीं हुआ था। ऑस्टिन ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कुछ पर्सनल कारणों से वह इसका हिस्सा नहीं बन सके थे।

इसी दौरान उन्होंने कहा कि वह अगले साल WrestleMania 41 में होने की उम्मीद करते हैं। ऑस्टिन ने कहा कि अगर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को उनकी जरूरत होगी तो वह मदद करने को तैयार हैं। ऐसी उम्मीद है कि रोड्स आने वाले समय में द रॉक के साथ स्टोरी कर सकते हैं और अगर इस दौरान वह द ब्लडलाइन को साथ लाते हैं तो रोड्स ऑस्टिन को लाकर हिसाब बराबर कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now