#2 दोनों को कम मौकों ओर आमने-सामने लाना
WWE की बड़ी समस्या है कि ब्रॉक लैसनर बहुत कम मौकों पर WWE में नजर आते हैं। इस वजह से उनका और ड्रू का ज्यादा मौकों पर सामना मुश्किल है। WWE को रेसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट को ध्यान रखना चाहिए।
अब रेसलमेनिया से पहले हर एपिसोड में ब्रॉक को बुक करना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें ड्रू मैकइंटायर से दूर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से रोमांच कम हो जाएगा और रॉ के एपिसोड की तरह हर एपिसोड में फेसऑफ बुक करना चाहिए।
#1 छोटा मैच बुक करना
ब्रॉक लैसनर के अंतिम कुछ सिंगल्स मुकाबले काफी छोटे रहे हैं। कोफी और रिकोशे के साथ हुए मैच ज्यादा खास नहीं रहे हैं। फैंस रिकोशे और बीस्ट के मुकाबले में रुचि रख रहे थे लेकिन छोटा मैच बुक करके कंपनी ने गलती की।
WWE को यह बड़ी गलती रेसलमेनिया में नहीं करनी चाहिए। ड्रू और ब्रॉक का बड़ा ड्रीम मैच लंबे अंतराल के लिए चलना चाहिए और अगर ऐसा होता है तो मैच को अच्छी स्टार रेटिन्स मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों WrestleMania 36 में रोमन रेंस की हार होगी