स्मैकडाउन का एपिसोड भी समाप्त हो चुका है और अब रेसलमेनिया में कुछ ही घन्टे बाकी है। दर्शकों के लिए ये काफी बड़ा इवेंट है और इस बार WWE इसे दो अलग-अलग दिनों तक आयोजित करेगा। कुल 16 मैच होंगे और मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है।
अंत में यूनिवर्सल टाइटल मैच में बदलाव हुआ बाकी पूरा कार्ड वैसा ही है। रेसलमेनिया 36 को WWE खास बनाना चाहेगा और इसके लिए उन्हें कुछ बढ़िया चीज़ें करनी होगी और गलतियां नहीं करनी होगी। WWE हर पीपीवी कई बढ़िया चीज़ें करता है जिससे शो अच्छा बनता है।
ये भी पढ़ें:- WWE के पूर्व चैंपियंस के विवादित सैगमेंट को लेकर अहम जानकारी सामने आई
इसके अलावा कंपनी से कुछ छोटी गलतियां भी होती है। बड़ी गलतियों से पीपीवी का मजा खराब हो जाता है और फैंस इवेंट को याद भी नहीं रखते हैं। WWE को किसी भी हाल में रेसलमेनिया 36 में गलतियां नहीं करनी चाहिए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 गलतियों के बारे में जो WWE को रेसलमेनिया 36 में नहीं करनी चाहिए।
#3 जॉन सीना को 'द फीन्ड' ब्रे वायट पर जीत मिलना
जॉन सीना और द फीन्ड के बीच फायर फ्लाई फन हाउस मैच देखने को मिलेगा और स्मैकडाउन में सीना ने मैच के चैलेंज को स्वीकारा। ये मैच रोचक होगा और दर्शक मुकाबले के लिए उत्साहित है। जॉन सीना और वायट के बीच पहले भी रेसलमेनिया में मैच हो चुका है।
उस समय जॉन को जीत मिली थी। इस समय जॉन के जीत के चांस कम है क्योंकि द फीन्ड को हराना बिल्कुल आसान नहीं है। पहले ही उन्हें गोल्डबर्ग से हार मिल चुकी है और ऐसे में द फीन्ड लगातार दूसरा मैच हार जाते हैं तो ये एक खराब चीज़ होगी। WWE को किसी भी हाल में ये गलती नहीं करनी चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 ब्रॉक लैसनर का टाइटल रिटेन करना
लंबे समय से हर एक फैन चाहता है कि ड्रू मैकइंटायर को वर्ल्ड चैंपियनशिप मिले और रेसलमेनिया उनके लिए सबसे सही जगह रहने वाली है। उन्हें रॉयल रंबल जीतने के बाद ब्रॉक के खिलाफ मैच मिला है।
ऐसे में अगर वे अपने पहले मौके में ही हार जाते हैं तो ये निराशाजनक चीज़ होगी और शायद इससे ड्रू का मनोबल गिरेगा। भले ही वे दर्शकों के सामने चैंपियन न बने लेकिन WWE को ड्रू को हराने की गलती किसी भी हाल ने नहीं करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के 3 सबसे शानदार मैच
#1 शो को ज्यादा लंबा रखना
WWE के पीपीवी अमूमन लंबे होते हैं क्योंकि मैचों में वहां बैठी ऑडियंस धीरे से रुचि लेती है और बड़े मैचों में रिएक्शन की जरूरत है। लंबे मैचों में फैंस के रिएक्शन आते हैं। इस बार रेसलमेनिया बिना दर्शकों के हो रहा है। ऐसे में WWE को शो को ज्यादा लंबा बिल्कुल नहीं खींचना चाहिए। रेसलमेनिया का एक दिन 5 घन्टे का नहीं बल्कि 3 घन्टे का होना चाहिए क्योंकि दर्शकों बिना क्राउड के शो को देखने में ज्यादा बोर होंगे। WWE को इसे लंबा रखने की गलती नहीं करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में रोमन रेंस के 3 सबसे शानदार मैच