Hell in a Cell का शो खत्म हो चुका है। फैंस को Hell in a Cell पीपीवी में एक से बढ़कर एक कई मुकाबले देखने को मिले। Hell in a Cell की सबसे खास बात रैंडी ऑर्टन का नया WWE चैंपियन बनना रहा। फैंस लंबे समय से रैंडी ऑर्टन को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे।ये भी पढ़ें- WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स LIVE: 25 अक्टूबर, 2020इसके अलावा शो में साशा बैंक्स ने बेली को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन अपने नाम की। उम्मीद के मुताबिक रोमन रेंस ने अपने यूनिवर्सल टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया।New #WWEChampion = @RandyOrton. #HIACSubject of the newest episode of #WWEUntold = @RandyOrton ... and The @undertaker!The Phenom and The Legend Killer streams now on @WWENetwork: https://t.co/OZApDRovhU. pic.twitter.com/vVwIMOu0Cp— WWE Network (@WWENetwork) October 26, 2020कुल मिलाकर देखा जाए तो Hell in a Cell का शो काफी जबरदस्त था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया लेकिन लेकिन यह कहना गलत होगा कि WWE इस शो में कोई गलती नहीं की। WWE ने शो के दौरान कई गलत फैसले लिए जिन्हें नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 गलतियों पर जो WWE ने Hell in a Cell 2020 में की।#) Hell In a Cell की शुरूआत रोमन रेंस के मैच से शुरू करनाFall in line.#HIAC @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/EUR4xrG4oF— WWE Universe (@WWEUniverse) October 25, 2020हैल इन ए सैल पीपीवी की शुरूआत रोमन रेंस बनाम जे उसो के मैच के साथ हुई। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत के साथ यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया। वैसे यह मुकाबला काफी शानदार था लेकिन कंपनी ने इस मुकाबले से ही शो की शुरूआत कर दी।ईमानदारी से कहें तो इस तरह के मुकाबले मेन इवेंट के लिए बने होते हैं। रोमन रेंस कंपनी के मेन इवेंट सुपरस्टार हैं और उनका मैच मेन इवेंट की बजाय शो की शुरूआत में होना कंपनी का सही फैसला नहीं था।ये भी पढ़ें: 141 किलो के फेमस WWE सुपरस्टार को उसके दोस्त ने दिया चौंकाने वाला धोखा, फैंस भी हुए बुरी तरह हैरान