Hell In a Cell पीपीवी में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के लिए WWE सुपरस्टार ओटिस बनाम द मिज के बीच मुकाबला हुआ। WWE ने इस मैच को काफी शानदार तरीके से बुक किया। इस जबरदस्त मैच में ओटिस को उनके दोस्त टकर ने धोखा दिया जिससे WWE फैंस हैरान रह गए। ओटिस बनाम मिज के मुकाबले में टकर ने ब्रीफकेस से ओटिस पर अटैक किया जिसके चलते द मिज ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम कर लिया।ये भी पढ़ें- WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स LIVE: 25 अक्टूबर, 2020मुकाबले की शुरूआत से ओटिस रिंग में द मिज पर भारी पड़ रहे थे और ऐसा लग रहा था जैसे वह यहां जीत हासिल कर लेंगे लेकिन टकर की इस मैच में एंट्री से ओटिस को काफी नुकसान हुआ और उन्हें मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा।#WATCHyourTOEZ, @mikethemiz! #HIAC @otiswwe pic.twitter.com/ukuwUXFpmL— WWE (@WWE) October 26, 2020ओटिस ने इस साल हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में एजे स्टाइल्स, एलिस्टर ब्लैक, डेनियल ब्रायन, किंग कॉर्बिन और रे मिस्टीरियो को हराकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम किया था। हालांकि इतना समय बीत जाने के भी उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन नहीं किया।हैल इन ए सैल में इस बात की संभावना थी कि ओटिस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट हार जाएंगे क्योंकि पिछले काफी समय से इस बात की चर्चा थी कि अगर ओटिस कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन नहीं कर रहे हैं तो शायद इसे किसी और सुपरस्टार को दिया जा सकता है।इस मैच में सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात टकर का ओटिस पर हमला करना है जिससे फैंस काफी हैरान हुए। WOW Tucker just turned on Otis. And the Miz wins the MITB contract #MITB #HIAC— Brandon Gilbert (@rockstarblayze) October 26, 2020WHAT THE HELL DID TUCKER JUST DO? 😱😱😱😱 #MITB #HIAC pic.twitter.com/uBXUHEJxv3— 🕷 ᗰเɳ∂ℓεรร ẞεαรƭ ᗰเҡε 🕷 (@8BallZen) October 26, 2020Why tucker, whyyyyyyyyyyy #HellinACell2020 #MITB https://t.co/zjCvdcXjPv— K-Dot (@ColemanmK1898) October 26, 2020क्या WWE सुपरस्टार टकर के खिलाफ ओटिस की स्टोरीलाइन शुरू होगी ?💰 M 💰 I 💰 Z 💰@mikethemiz has defeated @otiswwe to gain control of the Money in the Bank contract! #HIAC #MITB pic.twitter.com/xauEJFEPig— WWE (@WWE) October 26, 2020हैल इन ए सैल में जिस तरह से टकर ने ओटिस पर हमला किया है उससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि WWE टकर बनाम ओटिस के बीच स्टोरीलाइन शुरू कर सकता है। लेकिन ओटिस स्मैकडाउन ब्रांड में और टकर रॉ ब्रांड में।ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इनकी स्टोरीलाइन कैसे शुरू करती है या फिर इस टकर द्वारा हैल इन ए सैल में किए गए अटैक के बाद फैंस को इनकी स्टोरीलाइन आगे नहीं देखने को मिलेगी।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?