WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से समरस्लैम के शो को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होने वाले इस पीपीवी के लिए WWE कई बड़े मुकाबले बुक कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कम उम्र में शादी की और 2 जिन्होंने 50 साल के बाद की
इन मुकाबलों में सबसे ज्यादा सुर्खियों में जो मुकाबला रहेगा वह है डॉमिनिक बनाम सैथ रॉलिंस का। समरस्लैम में होने वाला यह मुकाबला खास इसलिए है क्योंकि यहां डॉमिनिक का WWE में डेब्यू होगा। रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक पर फैंस की पूरी नज़र रहेगी। इसके अलावा यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वह समरस्लैम में होने वाले मुकाबले में कैसी परफॉर्मेंस देते हैं।
हाल ही में हुए रॉ के एपिसोड में रॉलिंस ने कैंडो स्टिक से डॉमिनिक के ऊपर हमला किया। मर्फी ने भी डॉमिनिक की टीशर्ट को फाड़ दिया था। डॉमिनिक इसके बाद काफी दर्द में नजर आए। सैथ रॉलिंस और मर्फी ने डॉमिनिक को इतना मारा की उनके शरीर पर निशान पड़ गए।
फिलहाल फैंस को डॉमिनिक के डेब्यू मुकाबले का इंतजार है लेकिन WWE को उनके डेब्यू को लेकर काफी चौंकाना रहना होगा। कंपनी को हर उस गलती से बचना होगा जिससे डॉमिनिक का डेब्यू खराब न हो। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 गलतियों पर जो WWE को डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिए।
3. WWE को डॉमिनिक की कमजोरी और अनुभव की कमी को नहीं दिखाना चाहिए
सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक की स्टोरीलाइन को WWE में अभी तक जिस तरह से बुक किया गया है उससे यह साफ दिख रहा है कि डॉमिनिक को रिंग में शून्य अनुभव है और सैथ रॉलिंस रिंग के किंग हैं। समरस्लैम में जब इनका मुकाबला होगा तब फैंस चाहेंगे कि डॉमिनिक किसी नौसिखिए की तरह मुकाबला न लड़े।
WWE को चाहिए कि वह समरस्लैम में डॉमिनिक को पूरा मौका दे और कोशिश करे की उनकी अनुभवहीनता रिंग में न दिखे। डॉमिनिक के करियर की धमाकेदार शुरूआत के लिए WWE को उनकी कमजोरी को छिपाना पड़ेगा।