WWE द्वारा 3 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते Raw में की गई

इस हफ्ते WWE Raw में काफी कुछ हुआ
इस हफ्ते WWE Raw में काफी कुछ हुआ

WWE इस समय अगले बड़े पीपीवी Survivor Series की बुकिंग कर रही है और मंडे नाइट रॉ (Raw) में भी वैसा ही कुछ देखने को मिला। सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम Raw की मेंस टीम को उनका चौथा मेंबर मिला, तो इसके साथ इस टीम में कप्तान को लेकर दरार पड़ती हुई भी नजर आई।

Raw की शुरुआत WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने की, तो सैगमेंट में ड्रू मैकइंटायर समेत द मिज और जॉन मॉरिसन का भी दखल देखने को मिला। इसके अलावा Raw में कई जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले, जिसने सभी को काफी प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series में हुए 3 बड़े धोखे जिन्होंने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया

हालांकि इस हफ्ते हुआ Raw का एपिसोड और भी ज्यादा खास हो सकता था, लेकिन WWE ने कुछ बड़ी गलतियां की जिसके कारण एक बार फिर Raw का मजा पूरी तरह से किरकिरा हो गया।

आइए नजर डालते हैं WWE से इस हफ्ते Raw में कौन सी गलतियां हुई:

#) WWE Raw में टकर को जॉबर की तरह इस्तेमाल करना

रिकोशे ने टकर को सिंगल्स मैच में हराया
रिकोशे ने टकर को सिंगल्स मैच में हराया

हैल इन ए सैल पीपीवी में टकर ने अपने दोस्त ओटिस को धोखा दिया था, जिसके कारण वो अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हार गए थे। उसके बाद जिस तरह का प्रोमो टकर ने दिया था, उसे देखकर लग रहा था कि WWE अब उन्हें काफी मजबूती से इस्तेमाल करेगी और हो सकता है वो ओटिस के खिलाफ फिउड में नजर आए।

हालांकि पिछले हफ्ते वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए और इस हफ्ते उन्होंने नए रिंग गियर के साथ वापसी की और रिकोशे के खिलाफ बहुत ही आसानी से हार गए। इतना ही नहीं मैच के बाद रेट्रीब्यूशन ने भी उनके ऊपर अटैक किया। यह सब साबित करता है कि WWE के पास टकर के लिए कोई प्लान नहीं है और उनका ऐसा इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है।

यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?

#) WWE Raw में द रेट्रीब्यूशन का इस्तेमाल

द रेट्रीब्यूशन
द रेट्रीब्यूशन

WWE टीवी पर पिछले कुछ महीनों से द रेट्रीब्यूशन ने अपना दबदबना बनाया था, लेकिन WWE की खराब बुकिंग के कारण इस फैक्शन ने अपनी पूरी लय गंवा दी। अली को जब इस ग्रुप का लीडर अनाउंस किया गया, तो काफी उम्मीद थी। हालांकि अभी भी इस ग्रुप को प्रोपर बुकिंग नहीं मिली है।

कुछ हफ्ते पहले रेट्रीब्यूशन ने द फीन्ड से पंगा लेने का प्रयास किया, लेकिन वो विफल हुए। इसके बाद ट्विटर पर दोनों के बीच फिउड टीज हुई, लेकिन उसे बीच में छोड़ दिया गया। इस हफ्ते उन्होंने रिकोशे और टकर पर हमला किया, लेकिन इससे उन्हें क्या फायदा होगा यह समझ से परे था। WWE ने इस फैक्शन को बहुत ही गलत तरीके से यूज किया है और आगे इनके साथ क्या होने वाला है किसी को नहीं पता।

#) Raw में WWE चैंपियनशिप की बुकिंग

WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के ऊपर इस हफ्ते Raw में अटैक हुआ था
WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के ऊपर इस हफ्ते Raw में अटैक हुआ था

रैंडी ऑर्टन हैल इन ए सैल पीपीवी में WWE चैंपियन बने थे और अब वो सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन vs चैंपियन मैच में रोमन रेंस के खिलाफ भिड़ने वाले हैं। इस बीच ड्रू मैकइंटायर की नजर तो WWE चैंपियनशिप पर है ही, साथ ही में द मिज ने भी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का प्रयास किया है। साथ ही में पिछले दो हफ्ते से जो हो रहा है उससे साफ है कि द फीन्ड भी रैंडी ऑर्टन से अपना बदला लेना चाहते हैं।

WWE ने अभी साफ नहीं किया है कि रैंडी ऑर्टन के लिए आखिरकार प्लान क्या रहने वाले हैं और किसके साथ वो फिउड में नजर आएंगे। मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह बड़ी गलती होगी। WWE को रॉ की सबसे मुख्य चैंपियनशिप के लिए वन ऑन वन स्टोरीलाइन के साथ आगे बढ़ना चाहिए। अभी जो हो रहा है उससे फैंस के लिए कंफ्यूजन ही बढ़ रहा है।

Quick Links