इस हफ्ते रॉ (Raw) का एपिसोड अब खत्म हो चुका है। सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के फॉलआउट के अलावा Raw के एपिसोड में अगले पीपीवी टेबल्स, लैडर और चेयर्स (TLC) पीपीवी का बिल्ड अप की शुरुआत भी देखने को मिली। इसके साथ ही Raw के एपिसोड में नई दुश्मनी की शुरुआत देखने को मिली।Raw की शुरुआत सर्वाइवर सीरीज में एलिमिनेशन मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले एजे स्टाइल्स, रिडल, कीथ ली, शेमस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुई। इसके अलावा इन सुपरस्टार्स को शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला।यह भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईइसके अलावा दो दोस्तों की दोस्ती का अंत आखिरकार Raw में हुआ और मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच जबरदस्त मैच भी हुआ। WWE ने इस एपिसोड को शानदार बनाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन फिर भी WWE द्वारा ऐसी कई गलितयां की गई जिसने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया।आइए नजर डालते हैं WWE ने Raw में कौन सी बड़ी गलतियां की है:#) Raw में कई महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स का नजर नहीं आना Pull up. #RETRIBUTION pic.twitter.com/dPfqf2DjgH— Reckoning (@ReckoningRTRBTN) November 24, 2020इस हफ्ते हुए Raw के एपिसोड में कई बड़े सुपरस्टार्स थे जोकि एक्शन में नजर नहीं आए। सर्वाइवर सीरीज में ड्रू मैकइंटायर को चीटिंग से रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली थी और सभी को उम्मीद थी कि वो Raw में आकर अपनी हार और अगले प्रतिद्वंदी को लेकर बात कर सकते हैं। हालांकि इस हफ्ते Raw में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और ड्रू मैकइंटायर बिल्कुल भी नजर ही नहीं आए।यह भी पढ़ें: Survivor Series में हुए जबरदस्त चीटिंग, अंडरटेकर ने कहा अलविदा, रोमन रेंस का जबरदस्त तरीके से फूटा गुस्साRaw में WWE चैंपियनशिप के नए कंटेंडर के लिए कई मैच कराए गए, लेकिन जिसके साथ अंत में चैंपियनशिप के लिए यह मैच होगा वो ही इस हफ्ते Raw में नजर ही नहीं आए। साथ ही में पिछले हफ्ते द रेट्रीब्यूशन ने बहुत बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद पहले सर्वाइवर सीरीज और अब Raw में एक्शन से वो गायब रहे। WWE उनकी बुकिंग को लेकर बड़ी गलती कर रही है और इससे रेट्रीब्यूशन को भी नुकसान हो रहा है।It’s easy to talk about what’s next. But for tonight I’m thinking about what it is. Proud of my match tonight on #WWERaw. I’m never going to take this responsibility or this feeling for granted pic.twitter.com/cm4gQYtRVe— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) November 17, 2020