Survivor Series में हुए जबरदस्त चीटिंग, अंडरटेकर ने कहा अलविदा, रोमन रेंस का जबरदस्त तरीके से फूटा गुस्सा

WWE में दिनभर की सभी प्रमुख खबरें
WWE में दिनभर की सभी प्रमुख खबरें

WWE Survivor Series 2020: रोमन रेंस और मैकइंटायर मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत, मैच में देखने को मिली जबरदस्त चीटिंग

साल के WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स मेन से एक सर्वाइवर सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। शो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले लड़े गए, जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है और मेन इवेंट में उम्मीद के अनुसार यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की भिड़ंत हुई।

Survivor Series 2020: सैथ रॉलिंस ने धोखा देते हुए सभी को चौंकाया, मेंस एलिमिनेशन मैच में SmackDown की शर्मनाक हार

Survivor Series की शुरुआत में मेंस एलिमिनेशन मैच का आयोजन किया गया था। हर कोई इस मैच के लिए उत्साहित था क्योंकि इस बार की टीम में स्टार पर पावर की कमी थी। टीम Raw ने SmackDown पर शानदार जीत दर्ज की। टीम Raw में एजे स्टाइल्स, शेमस, कीथ ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिडल मौजूद थे। इसके अलावा जे उसो, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, किंग कॉर्बिन और ओटिस ने टीम SmackDown का नेतृत्व किया।

WWE Survivor Series रिजल्ट्स LIVE: 22 नवंबर, 2020

Survivor Series 2020: एलिमिनेशन मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत, दो सुपरस्टार्स के एक साथ बाहर होने से 35 साल के रेसलर को जबरदस्त फायदा

Survivor Series में विमेंस एलिमिनेशन मैच का आयोजन किया गया था। इस मैच में टीम Raw की ओर से शायना बैजलर, नाया जैक्स, लेसी इवांस, पेयटन रॉयस और लाना मौजूद थीं। इसके अलावा SmackDown की टीम में बियांका ब्लेयर, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, बेली और नटालिया शामिल थीं।

अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसू

Survivor Series पीपीवी में अंडरटेकर का फेयरवेल देखने को मिला। टेकर अंतिम बार इस पीपीवी में नजर आए और इस दौरान WWE दिग्गज भी वहां आए। एनाउंसर ने रिंग में आकर द अंडरटेकर के फेयरवेल की घोषणा की। इसके साथ ही शेन मैकमैहन, बिग शो, JBL, जैफ हार्डी, मिक फॉली, गॉडफादर, गॉडविंस, सविओ वेगा, रिकिशी, केविन नैश, बूकर टी, शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच और केन ने एंट्री की। इसके बाद वीडियो पैकेज दिखाया गया।

द अंडरटेकर के Survivor Series में रिटायर होने के बाद फैंस हुए भावुक, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Survivor Series में 48 साल के दिग्गज ने रचा इतिहास, WWE में अर्धशतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया

Survivor Series 2020 में WWE सुपरस्टार आर ट्रुथ ने अकीरा टोजावा को हराते हुए रिकॉर्ड 45वीं 24/7 चैंपियन बने। हालांकि, आर ट्रुथ को 50वीं बार 24/7 चैंपियन बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा लेकिन वह पहले ही WWE इतिहास में 50 वीं बार चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार बन गए हैं।

WWE Survivor Series 2020: पूर्व चैंपियन ने 17 अन्य सुपरस्टार्स को हराकर जीता बैटल रॉयल

WWE सर्वाइवर सीरीज के मेन शो की शुरुआत चाहे मेंस टीम रॉ vs टीम स्मैकडाउन मैच से हुई हो। लेकिन असल में इवेंट एक डुअल ब्रांड बैटल रॉयल से शुरू हुआ जिसमें 18 सुपरस्टार्स ने भाग लिया था। किकऑफ शो में हुए डुअल ब्रांड 18-मैन बैटल रॉयल में द मिज़, जॉन मॉरिसन, रे मिस्टीरियो, रॉबर्ट रूड, डॉल्फ जिगलर, जैफ हार्डी, इलायस, कलिस्टो, हम्बर्टो कारिलो, एंजल गार्ज़ा, सेड्रिक एलेक्जेंडर, रिकोशे, शेल्टन बेंजामिन, अपोलो क्रूज़, मर्फी, शिंस्के नाकामुरा और चैड गेबल ने भाग लिया।

WWE Survivor Series के बाद अब इस पूर्व चैंपियन के खिलाफ होगा रोमन रेंस का मैच?

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का मैच काफी अच्छा हुआ था जिसमें रोमन रेंस का दबदबा देखने को मिला। रोमन रेंस हील है और उनका वैसा ही किरदार इस बार भी सर्वाइवर सीरीज में देखने को मिसा है । रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा था कि रोमन रेंस का अगला फ्यूड WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस और रोमन रेंस के टैग पार्टनर रह चुके और पूर्व चैंपियन डेनियल ब्रायन हो सकता है।

जॉन सीना ने WWE Survivor Series 2020 में रिटायर होने वाले द अंडरटेकर को भेजा दिल छू लेने वाला संदेश

Survivor Series 2020 में हुए फाइनल फेयरवेल के जरिए द अंडरटेकर के WWE में आइकॉनिक करियर का अंत हो गया। आपको बता दें, फैंस सहित सुपरस्टार्स ने भी WWE में यादगार पलों के लिए फिनोम को धन्यवाद दिया। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने भी ट्वीट करते हुए डैडमैन को लेकर दिल छू लेने वाला संदेश दिया और साथ ही, उन्होंने रिंग में यादगार पलों के लिए फिनोम को धन्यवाद दिया।

Survivor Series में सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए धोखे और SmackDown की हार के बाद फैंस को आया गुस्सा, रोमन रेंस ने भी निकाली भड़ास

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications