Mistakes WWE Should Avoid Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो द्वारा एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) के लिए हाइप बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा कुछ बड़े स्टार्स शो के दौरान अपनी अपीयरेंस देते हुए दिखाई देंगे। Road to WrestleMania शुरू हो चुका है और इसी वजह से WWE अब अपने हर एक शो को ब्लॉकबस्टर बनाने के बारे में सोचेगा। इसके लिए उन्हें गलतियां करने से बचना होगा, क्योंकि इससे मजा किरकिरा हो जाता है। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को Raw के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
3- WWE Raw में जे उसो का अपना फैसला नहीं बताना
Royal Rumble विजेता जे उसो पर फैंस की नज़र टिकी हुई है। उसो ने पिछले Raw में गुंथर और हालिया SmackDown में कोडी रोड्स को कंफ्रंट किया। अब जे उसो का आखिरी फैसला सभी जानना चाहते हैं। जे उसो को जल्द से जल्द ऐलान करना चाहिए, वरना फैंस के बीच हाइप खत्म हो जाएगी। Raw का एपिसोड उनकी अनाउंसमेंट के लिए एकदम ही सही विकल्प रहने वाला है।
जे उसो ने WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में बताया था कि कोडी रोड्स से लड़ना उनके लिए सम्मान की बात होगी लेकिन गुंथर से उन्हें बदला लेना है। Royal Rumble विनर इसी वजह से अब Raw के अगले एपिसोड में किसी एक को चुनकर WrestleMania 41 के लिए मैच ऑफिशियल कर सकते हैं। अगर उन्होंने रेड ब्रांड के एपिसोड में भी फैसला नहीं बताया, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी।
2- WWE Raw में लोगन पॉल की हार होना
लोगन पॉल काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार हैं और फैंस उन्हें टीवी पर देखना पसंद करते हैं। वो भले ही हील हैं और बू किए जाते हैं लेकिन जब रिंग में आते हैं, तो अपनी स्किल्स से सभी को चौंका देते हैं। उनका सामना Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में रे मिस्टीरियो से देखने को मिलने वाला है। लोगन को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है।
रे मिस्टीरियो पहले भी चैंबर मैचों का हिस्सा रहे हैं और वो दिग्गज हैं। इसी वजह से अगर वो हार भी जाते हैं, तो उन्हें उतना नुकसान नहीं होगा। दूसरी ओर लोगन का WWE Hall of Famer को दूसरी बार हराना बड़ी बात होगी और इससे उनका कद बढ़ेगा। इसके अलावा वो Elimination Chamber जैसे बड़े मैच का हिस्सा बन पाएंगे। इसी के कारण WWE को सोशल मीडिया स्टार को जीत दर्ज करने के लिए बुक करना चाहिए। अगर उनकी हार हुई, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी।
1- WWE दिग्गज सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की स्टोरी आगे नहीं बढ़ना
WWE Raw के अगले एपिसोड में सीएम पंक नज़र आने वाले हैं और उनका सैगमेंट देखने को मिल सकता है। 2025 के मेंस Royal Rumble मैच द्वारा WWE ने WrestleMania में सीएम पंक, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबले की नींव रख दी थी। रोमन अभी एक्शन से दूर हैं और इसी वजह से सीएम पंक और सैथ रॉलिंस पर अब स्टोरी को आगे बढ़ाने का भार होगा। Raw के एपिसोड में उनका सैगमेंट देखने को मिलना चाहिए।
WWE द्वारा अगर दोनों ही रेसलर्स को अलग-अलग सैगमेंट में बुक किया जाता है, तो यह बड़ी गलती होगी। दोनों अलग-अलग सैगमेंट में रहकर बवाल जरूर मचा सकते हैं लेकिन WWE को WrestleMania 41 के बिल्डअप पर ध्यान देना है, तो फिर उनके बीच सैगमेंट बुक करना ज्यादा बेहतर विकल्प होगा। इस सैगमेंट में अगर पॉल हेमन किसी तरह से जुड़ जाए, तो चार चांद लग जाएंगे। इसी वजह से WWE को उन्हें दूर रखने की गलती करने से बचना होगा।