Mistakes Avoid Next Raw: WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। 2025 के मेंस और विमेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में आखिरी स्पॉट के लिए यहां पर क्वालीफाइंग मैच देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही कुछ अन्य स्टोरी आगे बढ़ती हुई नज़र आएगी। WWE ने बड़े-बड़े मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया है। अगर कुछ गलतियां हुई, तो मजा किरकिरा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को Raw के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
3- WWE Raw में रॉक्सेन परेज़ का विमेंस Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई नहीं करना
WWE Raw के एपिसोड में रॉक्सेन परेज़ और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच मैच होगा। इसकी विजेता को विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। परेज़ के पास शानदार मोमेंटम है। वो 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच में रनर अप रही थीं और इसके द्वारा WWE ने साबित कर दिया था कि इस स्टार को बड़ा पुश मिलेगा। परेज़ शानदार हैं और चैंबर मुकाबले में बड़ी-बड़ी स्टार्स के साथ रिंग शेयर करने से उन्हें फायदा होगा।
रॉक्सेन परेज़ को इसी वजह से क्वालीफाई करना चाहिए। उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट होगा। दूसरी ओर राकेल रॉड्रिगेज़ की जीत की उम्मीद नहीं लगाई जा रही है, क्योंकि उनके Elimination Chamber में जुड़ने से उत्साह उतना नहीं बढ़ेगा। इसी वजह से परेज़ की जीत होनी चाहिए। अगर WWE ने इसके उलट फैसला लिया, तो यह बिजनेस के हिसाब से बड़ी गलती होगी। इससे ट्रिपल एच पर फैंस का गुस्सा फूट सकता है।
2- WWE Raw में पेंटा को सिंगल्स मैच में अपनी पहली हार मिलना
WWE Raw के एपिसोड में पेंटा का बड़ा मैच होने वाला है। वो पीट डन का सामना एक सिंगल्स मैच में करने वाले हैं। पेंटा अब तक एक भी सिंगल्स मैच नहीं हारे हैं। वो पहले पीट डन को हरा चुके हैं लेकिन अब दोबारा उनके बीच मैच हो रहा है। फैंस पहले के मुकाबले और भी बेहतर एक्शन की उम्मीद लगाकर बैठे होंगे। पेंटा की जीत की सभी को उम्मीद है और उन्हें ही जीतना चाहिए।
पेंटा की इस समय सिर्फ पीट डन ही नहीं, बल्कि लुडविग काइजर के साथ भी दुश्मनी देखने को मिल रही है। इसी वजह से मैच में काइजर दखल देकर पेंटा की हार का कारण बनने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे पेंटा का कद काफी गिर जाएगा। अभी उन्हें लेकर हाइप है और फैंस उन्हें तेजी से आगे बढ़ते हुए देखना चाहेंगे। अगर उनका कद कम होगा, तो सभी का गुस्सा फूट सकता है।
1- WWE Raw द्वारा सैथ रॉलिंस का Elimination Chamber के लिए क्वालीफाई नहीं करना
WWE Raw के एपिसोड के एपिसोड में सैथ रॉलिंस का बड़ा मैच होने वाला है। वो फिन बैलर का सामना करने वाले हैं और दोनों के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच देखने को मिलने वाला है। सैथ और फिन दोनों अच्छे स्टार हैं और एक-दूसरे को हरा चुके हैं। इन सभी चीजों के बावजूद सैथ की स्टोरी चैंबर मैच में मौजूद अन्य स्टार्स से ज्यादा जुड़ी हुई है। फिन बैलर के साथ ऐसा नहीं कहा जा सकता है।
Raw में इसी वजह से फैंस सैथ को जीतते हुए देखना चाहते हैं। फिन बैलर के पास जजमेंट डे का एडवांटेज है। वो इसका फायदा उठाना चाहेंगे और इससे उनकी जीत भी हो सकती है। हालांकि, इस तरह का एंगल प्लान करना बहुत बड़ी गलती होगी। इससे फैंस का गुस्सा फूटेगा और सैथ जैसे बड़े रेसलर को Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट से मजबूरन दूर होना पड़ सकता है। कोई भी यह नहीं चाहेगा।